BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान इंग्लैंड दौरे के लिए किया। इसके लिए 20 भारतीय खिलाड़ियों और सारे स्टैंड बाय प्लेयर्स का चयन किया गया है। इसमें भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी पृथ्वी शॉ, हार्दिक पांड्या, भुनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव का नाम शामिल नहीं है। स्क्कड में इन खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं होने पर कई सवाल उठ रही है। हर्षा भोगले (Harsha bhogle) ने हार्दिक पांड्या को स्क्कड में शामिल नहीं किए जाने का कारण बताया है।
हार्दिक पांड्या को क्यों नहीं किया गया स्क्कड में शामिल
बीसीसीआई द्वारा इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए भारतीय खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम शामिल नही किया गया है। इसका कारण हर्षा भोगले ने ट्वीट करके बताया है।
India go to England with a lot of spin bowling all-rounders but no seam bowling all-rounder. Once it was clear that Hardik Pandya wasn’t bowling enough, it was clear he couldn’t make the team. Sadly, Kuldeep’s free fall continues.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 7, 2021
“भारतीय टीम इंग्लैंड बहुत सारे स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर के साथ जाएगी, लेकिन कोई भी सीम बॉलिंग ऑलराउंडर नहीं है। यह पहले ही क्लियर हो चुका था कि हार्दिक पंड्या काफी कम गेंदबाजी कर रहे हैं, और यह क्लियर था कि वह टीम में अपनी जगह नहीं बना पाएंगे दुख है कि कुलदीप का फ्री कॉल जारी है।”
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में सिर्फ मेज पर बैठे रहे पांड्या
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में सीमित ओवर में मैच हार्दिक पंड्या ने अच्छा प्रदर्शन किया था, जिससे उन्हें इंग्लैंड के साथ घरेलू टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया था लेकिन वह सिर्फ बेंच पर ही बैठे रहे गए।
टीम मुंबई इंडियंस के लिए भी नहीं कर पाए कुछ खास
हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी में ऑलराउंडर के नाम से जाना जाता है, लेकिन अब भी वहां एक ऑलराउंडर बनने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से भी खेले गए मैच में ऑलराउंडर की भूमिका नहीं निभा पाए। इन्हीं सभी कारणों से हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड दौरे पर स्क्कड में शामिल नहीं किया गया है।