को’रोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने फिलहाल के लिए आईपीएल को टाल दिया हैं। कई अहम खिलाड़ी इसकी चपेट में आ गए। अभी यह कयास लगाया जा रहा है कि आईपीएल को दोबारा सितंबर में यूएई में आयोजित किया जा सकता है। सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट चुके हैं।
आईपीएल 2021 के सीजन में कुल 29 मैच खेले गए थे और लगभग ज्यादातर मुकाबलों में गेंदबाजों का बोलबाला रहा। T20 क्रिकेट में गेंदबाज एक पारी में कुल 4 ओवर की गेंदबाजी करते हैं, और अपने चार ओवर के कोटे में आईपीएल 2021 में कुछ गेंदबाजों ने 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। इस न्यूज़ में हम आपको उन सभी गेंदबाजों का नाम विस्तार से बताएंगे, कृपया पूरी खबर पढ़ें।
टॉप 6 गेंदबाजों के नाम कुछ इस प्रकार है, जिन्होंने आईपीएल के 14वें सीजन में एक पारी में 4 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए
- अमित मिश्रा- T20 क्रिकेट के गूगली मास्टर के नाम से जाने जाने वाले अमित मिश्रा, जो कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लेग स्पिन गेंदबाज, ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में महज 24 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे।
- राहुल चाहर- राहुल चाहर जो मुंबई इंडियंस के फ्रंट लाइन स्पिन गेंदबाज है, ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए एक मैच में शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए 4 ओवर में महज 27 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे। अपनी शानदार गेंदबाजी के बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए उस मुकाबले में अपनी टीम को शानदार वापसी कराई थी।
- दीपक चाहर- राहुल चहर के भाई दीपक चाहर जो एक तेज गेंदबाज है, आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं। दीपक चाहर ने पंजाब के खिलाफ हुए एक मुकाबले में अपने चार ओवर के कोटे में महज 13 रन देकर पंजाब किंग्स के चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे। साथ ही दीपक चाहर ने कोलकाता के खिलाफ हुए एक अन्य मुकाबले में भी 4 विकेट चटकाने का कारनामा किया था।
- क्रिस मौरिस- आईपीएल 2021 के सबसे महंगे खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए एक मुकाबले में अपने चार ओवर के कोटे में महज 23 रन खर्च करते हुए 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके थे। इस मुकाबले में मॉरिस अपनी शानदार गेंदबाजी के बदौलत अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
- आंद्रे रुसेल- वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर आंद्रे रसेल, जो वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हैं। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ खेलते हैं। आंद्रे रसेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए एक मैच में अपने 2 ओवर में महज 15 रन देते हुए मुंबई इंडियंस के पांच बल्लेबाजों का विकेट लिया था। हालांकि आंद्रे रसेल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भी मुंबई इंडियंस की टीम यह मुकाबला 10 रनों से जीती थी।
- हर्षल पटेल- आईपीएल 2020 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स की टीम मैनेजमेंट ने अनकैप्ड खिलाड़ी हर्षल पटेल को महज 20 लाख की रकम पर खरीदा था। हर्षल पटेल जो मध्यम गति के गेंदबाज हैं, अपनी स्लो गेंदों से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। हर्षल पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में अपने 4 ओवर में महज 27 रन देकर मुंबई इंडियंस के पांच महत्वपूर्ण विकेट झटके थे। सबसे महंगे खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए एक मुकाबले में अपने चार ओवर के कोटे में महज 23 रन खर्च करते हुए 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके थे। इस मुकाबले में मॉरिस अपनी शानदार गेंदबाजी के बदौलत अपनी टीम को जीत दिलाई थी।