आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है, जहां पर गेंद और बल्ले की जोरदार टक्कर होती है। कभी गेंद बल्ले पर हावी हो जाता है, तो कभी बल्ला गेंद पर। लगभग हर एक मुकाबले में हर टीम के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिलता है। आईपीएल के हर एक सीजन से बहुत सारे खिलाड़ी अपनी कला का अच्छा प्रदर्शन करते है, जिसकी बदौलत इन सभी खिलाड़ियों को अपने देश के लिए खेलने का मौका मिलता है।
आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की सूची कुछ इस प्रकार है-
- सबसे पहले नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मध्यम गति के गेंदबाज हर्षल पटेल विराजमान हैं। हर्षल पटेल ने आईपीएल में अभी तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं, और 17 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने का साथ ही पर्पल कैप अभी उन्हीं के पास है, और वे प्रबल दावेदार के रूप में दिख रहे हैं।
- इस सूची में दूसरा नाम दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान का है। आवेश खान ने आईपीएल 2021 में अभी तक कुल 8 मैच खेलकर 14 विकेट चटकाए हैं। आवेश खान ने अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते सभी का मन मोह लिया है।
- तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर गेंदबाज क्रिस मॉरिस का नाम है। क्रिस मॉरिस जो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे हैं, ने कुल 7 मुकाबले खेल कर 14 विकेट चटकाए है।
- इस सूची में चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस के गेंदबाज राहुल चहर का नाम है। राहुल चहर जो कि स्पिन गेंदबाज हैं, ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए कुल 7 मुकाबलों में 11 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए हैं।
- इस सूची में पांचवें नंबर पर अफगानिस्तान के लेग स्पिनर गेंदबाज राशिद खान ने जगह बनाई है। वे आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने ने अभी तक आईपीएल में कुल 7 मुकाबले खेलकर 10 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए हैं।
पूरी आईपीएल खत्म होने तक जो भी गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने में कामयाबी हासिल करेगा, उस गेंदबाज को पर्पल कैप और साथ ही बहुत सारे इनाम दिए जाएंगे। इसके साथ ही वह गेंदबाज अपने देश के लिए भी खेलने का प्रबल दावेदार रह सकता है।