आईपीएल के हर एक सीजन में गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाज भी अपना जलवा बिखेरते हैं। आईपीएल 2021 में भी विदेशी खिलाड़ियों से लेकर इंडियन खिलाड़ी भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में टॉप 5 में से 4 खिलाड़ी भारतीय हैं। अभी तक इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है और अपनी बल्लेबाजी के बदौलत ये सभी खिलाड़ी ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश में हैं।
उन सभी खिलाड़ियों का नाम कुछ इस प्रकार है, जो ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं –
- सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे पहला नाम दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का आता है। शिखर धवन ने अब तक IPL 2021 के कुल 8 मुकाबलों में 134 की शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 380 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होनें कुल 43 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के भी लगाए हैं।
- इस रेस में दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल ने जगह बनाया है। लोकेश राहुल ने पंजाब टीम की तरफ से खेलते हुए कुल 7 मुकाबलों में 331 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 27 चौके और 16 छक्के लगाए हैं। फिलहाल लोकेश राहुल चोट की वजह से आईपीएल 2021 से बाहर हो चुके हैं।
- इस सूची में तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस विरजामान है। डु प्लेसिस ने चेन्नई की तरफ से खेलते हुए कुल 7 मुकाबलों में 320 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 13 गगनचुंबी छक्के और 24 चौके लगाए हैं।
- इस रेस में चौथे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का नाम आता है। पृथ्वी शॉ ने IPL 2021 में अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं, और इस दौरान उन्होंने 308 रन बनाए हैं। पृथ्वी शॉ ने कुल 8 मुकाबले खेलकर 37 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के लगाए हैं।
- पांचवें नंबर पर इस सूची में राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर कप्तान संजू सैमसन का नाम है। संजू सैमसन ने कुल 7 मुकाबले खेलते हुए 277 रन बनाए हैं। इस दौरान संजू सैमसन ने कुल 11 गगनचुंबी छक्के और 26 चौके लगाए हैं।
पूरी आईपीएल खत्म होने तक जो भी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा, उस बल्लेबाज को ऑरेंज कैप और साथ ही ढेर सारे इनाम दिए जाएंगे। इसके साथ ही सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए बल्ला भी इनाम में दिया जाएगा।