आईपीएल 2021 का 16वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच बृहस्पतिवार की शाम 7:30 बजे से खेला गया। दोनों ही टीमों के फैंस इस मुकाबले को हाई वोल्टेज मुकाबले के रूप में देखना चाहते थे। ठीक वैसा ही हुआ दोनों ही टीमों की तरफ से दोनों की आतिशबाजी हुई और इस हाई स्कोरर मुकाबले को बेंगलुरु की टीम ने अपने नाम किया।
पढ़े मैच की पूरी खबर विस्तार से
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 43 रनों के भीतर उनके चार विकेट गिर गए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे और राहुल तेवटिया ने अच्छी साझेदारी की और टीम का स्कोर 177 रनों तक पहुंचाया। शिवम दुबे ने कुल 46 रन बनाए, जबकि राहुल तेवतिया ने 40 रनों की पारी खेली। बेंगलुरु की तरफ से मोहम्मद सिराज और हर्शल पटेल ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की टीम का एक भी विकेट नहीं गिरा
178 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे बेंगलुरु के दोनों सलामी बल्लेबाजों के आगे यह लक्ष्य बहुत ही छोटा पड़ गया। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए, 17वें ओवर में बिना विकेट खोए 181 रन बना डाले, और मैच को अपने नाम किया। बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पाडिकल ने 52 गेंदों पर छह छक्के और 11 चौकों की मदद से 101 रनों की शतकीय पारी खेली।
देवदत्त पादिक्कल बहुत ही विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे थे। पादिक्कल आने वाले दिनों में टीम इंडिया के फ्यूचर स्टार बन सकते हैं। उनके साथ दूसरे सलामी बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली ने भी 45 गेंदों पर 72 रन बनाए और टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई। राजस्थान रॉयल्स के सभी गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों के आगे नतमस्तक हुए और कोई भी गेंदबाज इन दोनों में से किसी का विकेट नहीं ले पाए। इस जीत के साथ बेंगलुरु की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई। बेंगलुरु की टीम पिछले खेले गए चारों मुकाबले जीत चुकी है। Crictrack की टीम बेंगलुरु को जीत की हार्दिक बधाई देता है।