IPL 2021 के 14वें सीजन में सभी टीमों के खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें राजस्थान रॉयल्स को 45 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
दोनों टीमों ने इस कड़े मुकाबले में जबरदस्त टक्कर दी।मैच के बीच में अंबाती रायुडू ने राहुल तेवतिया की गेंद पर लगातार छक्के जड़ने लगे, यहां तक की नई गेंद भी मंगवानी परी। इससे पहले बल्लेबाजी का कमान फाफ डु प्लेसिस संभाले, उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी और सबसे अंत में सैम करन ने बल्लेबाजी की कमान संभाली, और चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 188 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जब चेन्नई के गेंदबाज रविंद्र जडेजा गेंदबाजी करने आए, जॉस बटलर ने उनकी पहली गेंद पर धमाकेदार छक्का लगाया। उस छक्के के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे से कहा – “गेंद सुखी है, घूमेगा”, और जडेजा ने अगली गेंद पर जॉस बटलर को क्लीन बोल्ड आउट कर दिया। बटलर के आउट होने के बाद राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई, और चेन्नई की टीम इस मुकाबले को जीतकर अंकतालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई।
MSD guided wicket of Jos Buttler. #CSKvRR #MSD #Jadeja pic.twitter.com/I718gFt9OM
— Kart Sanaik (@KartikS25864857) April 19, 2021
इस दौरान की पूरी वीडियो यहां देखें –
Crictrack की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को जीत की बधाई देता है।