सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से 10 रनों से हार गई थी। सनराइजर्स का दूसरा मुकाबला बुधवार की शाम 7:30 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होना तय हुआ है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सितारों से सजी है। इंडियन और विदेशी खिलाड़ियों का मिक्स कंबीनेशन बहुत ही शानदार है।
जीत के इरादे से उतरेंगे सनराइजर्स के जाबाज, प्लेइंग 11 में देखने को मिल सकता है कुछ बड़े बदलाव।
ओपनर बल्लेबाज के रूप में खुद कप्तान डेविड वॉर्नर और विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को मौका मिल सकता है। पिछले मैच में नहीं खेलने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को भी इस मुकाबले में मौका मिल सकता है। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी का जिम्मा मनीष पांडे, विजय शंकर और अब्दुल समद के हाथों में सौंपी जा सकती है।
ऑल राउंडर के रूप में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और उनके साथ केदार जाधव को मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाजी की कमान स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और टी नटराजन को टीम मैनेजमेंट खिला सकती है। फ्रंटलाइन स्पिनर के रूप में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान खेल सकते हैं। राशिद खान एक बहुत ही होनहार खिलाड़ी हैं। Crictrack की टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को जीत की अग्रिम बधाई देती है।