जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, आईपीएल 2021 का 14 वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होगा। साल 2020 के आईपीएल के सभी मैचों UAE में खेले गए थे। लेकिन साल 2021 की आईपीएल के सभी मैचों का आयोजन इंडिया में ही किया जाएगा। अपनी कला के बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए सभी टीमों के खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस साल आईपीएल में कुल 52 मैच खेले जाएंगे। ये सभी मैच 8 टीमों के बीच होगा।
जानें उन खिलाड़ियों के नाम जो झोकेंगे अपनी पूरी ताकत सीएसके को चैंपियन बनाने के लिए
आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा था। अपने खराब प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए चेन्नई की टीम मैनेजमेंट ने आईपीएल के 14 वें सीजन में कुछ नए खिलाड़ियों को खरीदी है। खरीदे गए खिलाड़ियों में सबसे प्रमुख नाम इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली, और भारतीय ऑल राउंडर कृष्णप्पा गौथम का शामिल है। इनके साथ ही चेन्नई की टीम से सुरेश रैना, फफ डू प्लेसिस, रविंद्र जडेजा, और अंबाती रायडू भी जुड़ गए हैं। वैसे चेन्नई की टीम का स्क्वायड देखने के बाद पहले से काफी मजबूत दिख रही है। चेन्नई की टीम में बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तो एक से एक धुरंधर हैं।
चेन्नई की टीम के कोच न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज स्टीवन फ्लेमिंग है। चेन्नई की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी नेतृत्व में चेन्नई की टीम में बहुत सारे नौजवान खिलाड़ियों को मौका दिया है। इन खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम दीपक चाहर, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, ऋतुराज गायकवाड ,और केएम आसिफ का आता है। ये सभी खिलाड़ी चेन्नई को चौथी बार आईपीएल का चैंपियन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।