IPL सीजन 2021 बहुत जल्द ही शुरू होने वाला है, हमेशा की तरह इस बार भी सभी खिलाड़ियों में काफ़ी जोश और जज़्बा उमड़ते नज़र आ रहा है। IPL के बीते 13 सीजन में अनेकों दिग्गज खिलाड़ियों द्वारा कई नए रिकॉर्डस बनाए गए, तो वहीं कइयो के रिकॉर्ड टूटे भी है।
IPL के रिकॉर्ड्स की बात करें तो 4 भारतीय खिलाड़ी 13 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। आइए जानते हैं उन सभी खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने ये रिकॉर्ड्स अपने नाम किया हैं।
टर्बनेटर हरभजन सिंह
हरभजन सिंह(Harbhajan Singh ) IPL पहले में चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) की टीम में अपना जलवा बिखेरते थे, लेकिन इस सीजन में मुंबई इंडियंस के साथ खेलने वाले हैं। वे आईपीएल में कुल 160 मैच खेल चुके हैं। हरभजन सिंह आईपीएल में 13 बार शून्य पर आउट होने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
हिट मैन रोहित शर्मा
इंडिया टीम के उपकप्तान, हिट मैन रोहित शर्मा(Rohit Sharma) जो IPL में मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) के कप्तान हैं। हिट मैन IPL के सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस IPL का 5 खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। इसके साथ ही रोहित शर्मा IPL में 13 बार शून्य पर आउट भी हो चुके हैं।
अजिंक्य रहाणे
टेस्ट के वेस्ट बल्लेबाज कहे जाने वाले अजिंक्य रहाणे(Ajinkya Rahane) पहले भारतीय टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। इसके साथ ही IPL में राजस्थान(Rajasthan Royals) रॉयल्स टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। रहाणे आईपीएल में कुल 149 मैच खेले हैं और 13 बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किए हैं।
पार्थिव पटेल
विकेट कीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल(Parthiv Patel) आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(Royal challengers Bangalore) टीम में खेलते हैं। पार्थिव पटेल आईपीएल में कुल 139 मैच खेले हैं। वे IPL में सबसे ज्यादा टीम के साथ खेलने का रिकॉर्ड कायम किए हैं, साथ ही 13 बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं।