मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा कायम है। तेज गेंदबाजी से लेकर स्पिन गेंदबाजी सभी डिपार्टमेंट में भारतीय टीम अन्य टीमों के मुकाबले काफी मजबूत है। साथ ही फील्डिंग के मामले में भारतीय टीम पहले के मुकाबले काफी मजबूत हो चुकी हैं। हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विकेट बीजे वाटलिंग को मोहम्मद शमी ने बोल्ड आउट कर एक नई उपलब्धि हासिल की और साथ ही 100 विकेट बोल्ड आउट कर लेने वाले गेंदबाज बने।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको भारतीय क्रिकेट इतिहास के ऐसे 8 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने बोल्ड आउट कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं।
इशांत शर्मा- भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा सबसे ज्यादा बोल्ड आउट कर विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में आठवें नंबर पर मौजूद है। इशांत शर्मा ने अब तक कुल 196 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलते हुए 83 बार बल्लेबाजों को बोल्ड आउट कर विकेट चटकाए हैं। इशांत शर्मा जिस फॉर्म में चल रहे हैं, ऐसे कयास लगाए जा सकते हैं कि वे जल्द ही 100 विकेट बोल्ड आउट चटका सकते हैं।
मोहम्मद शमी- भारतीय टीम के स्विंग तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा बार बोल्ड आउट कर विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। भारतीय टीम के लिए 142 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलते हुए मोहम्मद शामी ने 100 विकेट बोल्ड आउट के रूप में अपने नाम कर लिया। मोहम्मद शमी भारतीय टीम के लिए 2013 से क्रिकेट खेल रहें हैं।
रविंद्र जडेजा- बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा सबसे ज्यादा बार बोल्ड आउट कर विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में छठे नंबर पर मौजूद है। रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के लिए 270 इंटरनेशनल मुकाबलों में 101 बार बोल्ड कर बल्लेबाजों का विकेट चटकाया है। रविंद्र जडेजा साल 2009 से स्पिन गेंदबाज के तौर पर भारतीय टीम में खेल रहे हैं।
रविचंद्रन अश्विन- मौजूदा समय के भारतीय टीम के सबसे अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इस सूची में पांचवे नंबर पर मौजूद है। रविचंद्रन अश्विन ने साल 2010 से भारतीय टीम के लिए 236 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 120 बार बल्लेबाजों को बोल्ड आउट किया है। मौजूदा समय में रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के लिए केवल टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हैं।
जगावल श्रीनाथ- भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ इस सूची में चौथे नंबर पर मौजूद है। जगावल श्रीनाथ भारतीय टीम के लिए लगभग 12 सालों तक क्रिकेट खेलते हुए 296 इंटरनेशनल मुकाबले में 125 बार बल्लेबाजों को बोल्ड आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाए हैं।
जाहिर खान- पूर्व भारतीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान इस सूची में तीसरे नंबर पर मौजूद है। जहीर खान ने भारतीय टीम के लिए 309 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 142 बार बल्लेबाजों को बोल्ड आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान भारतीय टीम के लिए लगभग 14 साल तक क्रिकेट खेले।
कपिल देव- पूर्व भारतीय टीम के कप्तान और धमाकेदार खिलाड़ी कपिल देव इस सूची में दूसरे नंबर पर मौजूद है। कपिल देव ने भारतीय टीम के लिए 356 इंटरनेशनल मुकाबलों में 167 बार बल्लेबाजों को बोल्ड आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया है। कपिल देव लगभग भारतीय टीम के लिए 16 सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले थे।
अनिल कुंबले- भारतीय टीम के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले का नाम इस सूची में पहले नंबर पर मौजूद है। कपिल देव भारतीय टीम के लिए 403 एकदिवसीय मुकाबले खेलते हुए 186 बार बल्लेबाजों को बोल्ड आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाए हैं। कपिल भारतीय टीम के लिए लगभग 18 वर्षों तक क्रिकेट खेले हैं।