मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह नियम निकल चुका है, कि आप एक देश से क्रिकेट खेलने के बाद किसी और देश के लिए अपनी इच्छा अनुसार क्रिकेट खेल सकते हैं इसके लिए कोई प्रतिबंध नहीं है। कई क्रिकेटर्स तो भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने के बाद भी दूसरे देशों के में जाकर क्रिकेट खेले हैं, और खेल भी रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी दूसरे देशों के लिए क्रिकेट खेले हैं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको भारतीय क्रिकेट अंडर-19 टीम के ऐसे 6 क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो भारतीय टीम के लिए अंडर 19 क्रिकेट और उसके बाद अमेरिका की टीम के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। इसमें से एक खिलाड़ी अंडर-19 क्रिकेट टीम का कप्तान भी रह चुका है।
सौरभ नेत्रावलकर- भारत के लिए अंडर-19 और अमेरिका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी का नाम सौरभ नेत्रावलकर है। सौरभ नेत्रावलकर का जन्म 16 अक्टूबर 1991 में मुंबई शहर में हुआ था। सौरभ अब तक अमेरिका की टीम के लिए 27 वनडे मुकाबले खेलते हुए 45 विकेट चटका चुके हैं। सौरभ नेत्रावलकर एक गेंदबाज के रूप में अमेरिकी टीम से जुड़े।
तिमिल पटेल- भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी तीमित्त पटेल भारत के लिए अंडर 16 अंडर 19 और अंडर 22 टीम के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं। तीमित पटेल अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक 7 वनडे मुकाबले खेलते हुए 72 रन बनाए हैं जबकि गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट भी चटकाए हैं। तिमिल पटेल अमेरिका की वनडे और टी20 क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेल चुका है।
करुण विराडिया- भारत के सूरत शहर में जन्मे क्रिकेट खिलाड़ी करुण विराडिया साल 2021 में अमेरिका की टीम से जुड़े हैं। इससे पहले करुण विराडिया भारत के अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं। करुण विराडिया की दाएं हाथ के गेंदबाज के रूप में अमेरिका की टीम से जुड़े हुए हैं।
सनी सोहल- भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सनी सोहेल की उम्र 33 साल हो चुकी है। एक स्पिन गेंदबाज होने के नाते सनी सोहेल कुछ समय पहले अमेरिका शिफ्ट हो गए और अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम से जुड़ गए है। सनी सोहेल अब तक अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए तीन टी-20 मुकाबले खेलते हुए 23 रन बनाए हैं। वे आईपीएल में भी लंबे समय तक क्रिकेट खेले हैं।
उन्मुक्त चंद- भारतीय अंडर-19 टीम साल 2012 की टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम का दरवाजा खटखटा चुके थे। लेकिन उनकी खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाया। कुछ समय तक आईपीएल में क्रिकेट खेलने के बाद उन्मुक्त चंद अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम से जुड़ गए और क्रिकेट खेल रहे हैं।
स्मित पटेल- सन 2012 में जब भारत की टीम अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीती थी तो उस टीम का एक खिलाड़ी स्मित पटेल भी थे। स्मित पटेल भारतीय अंतरराष्ट्रीय टीम से संन्यास लेने के बाद अमेरिका की टीम से जुड़ गए और क्रिकेट खेल रहे हैं।