आईपीएल के पिछले 15 सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की कमान पूर्व भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी संभाल रहे हैं। सन 2022 के आईपीएल के शुरू होने से कुछ समय पहले धोनी ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन रविंद्र जडेजा द्वारा कप्तानी में किए गए खराब प्रदर्शन की वजह से धोनी ने एक बार फिर से कप्तानी का जिम्मा संभाला था। धोनी की कप्तानी में पिछले 15 सालों में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए अनेकों खिलाड़ी क्रिकेट खेले और काफी सफल भी हुए। कुछ खिलाड़ी भारतीय और कुछ विदेशी खिलाड़ी भी धोनी की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किए। खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन का इनाम उनके देश की टीम द्वारा मिला। कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में मौका मिला और वे लंबे समय तक अच्छा क्रिकेट खेले।
धोनी जो युवा खिलाड़ियों के सबसे चहेते और उनके लिए सबसे बड़े मार्गदर्शक का काम किए हैं, उन्हें जब भी मौका मिला है युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट का टिप्स देते दिखे हैं। धोनी हमेशा से ही मुकाबला खत्म होने के बाद अपनी टीम के साथ स्तब्ध रूप से टीम के खिलाड़ियों से कई बार बातचीत करते हुए दिखे हैं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो चेन्नई की टीम के साथ क्रिकेट खेलने के बाद अपने देश के कप्तान बने।
टीम साउथी- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज टीम सऊदी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपने आईपीएल क्रिकेट कैरियर का मुकाबला साल 2011 में खेले थे। हालांकि चेन्नई की टीम के लिए टीम सऊदी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन कुछ समय बाद टीम सऊदी को न्यूजीलैंड की इंटरनेशनल T20 क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया। न्यूजीलैंड की T20 क्रिकेट टीम के लिए टीम सऊदी 12 मुकाबले बतौर कप्तान खेलते हुए चार मुकाबले जीते हैं। टीम सऊदी मौजूदा समय में भी सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड की टीम की कप्तानी का जिम्मा निभाते हैं।
जॉर्ज बैली- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व विधायक के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक खिलाड़ी जॉर्ज बैली साल 2009 में चेन्नई की टीम के लिए अपने आईपीएल क्रिकेट कैरियर का पहला मुकाबला खेले थे। कुछ समय बाद जॉर्ज बैली को पंजाब किंग्स की टीम का कप्तान बनाया गया और टीम को फाइनल मुकाबले तक का सफर तय कराए। George Bailey को साल 2012 में ऑस्ट्रेलियाई T20 क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया। इस दौरान जॉर्ज बैली 28 मुकाबलों में कप्तानी करते हुए टीम को 14 मुकाबलों में जीत दिलाए, जबकि टीम को 14 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।
मिचेल सेंटनर- न्यूजीलैंड की टीम के खब्बू स्पिन गेंदबाज मिचेल संटनर साल 2019 में पहली बार आईपीएल में शि’रकत करते हुए चेन्नई की टीम के लिए अपना पहला मुकाबला खेले थे। साल 2019 से लेकर साल 2022 के आईपीएल तक में सेंटनर लगातार चेन्नई की टीम से जुड़े रहे हैं। इस दौरान मिचेल सेंटनर को आईपीएल में कुल 6 मुकाबले खेलने का मौका मिला है। चेन्नई की टीम से जुड़ने के बाद मिचेल सैंटनर को न्यूजीलैंड की T20 क्रिकेट टीम का भी कप्तान बनाया गया। इस दौरान सेंटनर तीन मुकाबले खेलते हुए टीम को एक मुकाबले में जीत दिलाए हैं।
फाफ डू प्लेसिस- दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ खिलाड़ियों में से एक दाएं हाथ के खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस अपनी बेहतरीन फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। फाफ डू प्लेसिस साल 2012 से लगातार साल 2021 तक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए क्रिकेट खेले। इस दौरान खेल में फाफ डू प्लेसिस के मैसेज का प्रदर्शन बतौर सलामी बल्लेबाज चेन्नई की टीम के लिए काफी शानदार रहा। चेन्नई की टीम में शामिल होने के बाद फाफ डू प्लेसिस को दक्षिण अफ्रीका की T20 टीम का कप्तान बनाया गया। दक्षिण अफ्रीका की T20 टीम के लिए फाफ डू प्लेसिस ने 37 मुकाबलों में कप्तानी करते हुए टीम को 23 मुकाबलों में जीत दिलाया है।
सुरेश रैना- मिस्टर आईपीएल के नाम से जाने जाने वाले सुरेश रैना अपने आईपीएल कैरियर के लगभग सभी मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए खेले है। सुरेश रैना साल 2008 से ही आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के साथ जुड़े थे। मौजूदा समय में सुरेश रैना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके है। सुरेश रैना चेन्नई की टीम के जुड़ने के बाद भारतीय T20 क्रिकेट टीम के लिए सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कप्तान बनाए गए थे। इस दौरान सुरेश रैना टीम के लिए 3 टी-20 मुकाबलों में कप्तानी करते हुए तीनों मुकाबले में जीत दिलाए हैं।