आईपीएल के नए सीजन का तैयारी जोर शोर से शुरु हो चुका है। ऐसे में आईपीएल के नए सीजन में कई ऐसे बड़े और नए कारनामे देखने को मिलेंगे। आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में की गई थी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम साल 2008 के आईपीएल से अब तक 14 सीजन खेल चुकी है, लेकिन अब तक खिताब नहीं जीत पाई है। दिल्ली की टीम को एक से बढ़कर एक बेहतरीन खिलाड़ी मिले लेकिन कोई भी कप्तान अब तक दिल्ली की टीम को खिताब नहीं जीता पाया है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको दिल्ली कैपिटल्स की टीम के ऐसे 5 बेहतरीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो दिल्ली कैपिटल्स की टीम से रिलीज किए जाने के बाद दूसरी टीम के कप्तान बनकर उभरे। इस सूची में कुछ भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ विदेशी खिलाड़ियों का नाम भी दर्ज है।
डेविड वॉर्नर- इस सूची में हम सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का लेने जा रहे हैं। डेविड वॉर्नर आईपीएल में साल 2009 से साल 2013 तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए लगातार क्रिकेट खेले। लेकिन उसके बाद जब साल 2014 में डेविड वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से जुड़े तो उन्हें कप्तानी का दारोमदार दिया गया। गौरतलब है, कि डेविड वॉर्नर एक बार फिर से साल 2021 के आईपीएल के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ जुड़ चुके हैं।
वीरेंद्र सहवाग- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग जो दिल्ली शहर से अपना नाता रखते हैं, ने साल 2008 से आईपीएल साल 2013 के 6 सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए लगातार क्रिकेट खेले। लेकिन साल 2014 की आईपीएल के दौरान पंजाब किंग्स की टीम से जुड़े और बतौर कप्तान क्रिकेट खेले। सन 2015 के आईपीएल के बाद वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिए और मौजूदा समय में पंजाब किंग्स की टीम के कोच के रूप में विराजमान है।
गौतम गंभीर- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक खिलाड़ी गौतम गंभीर जो दिल्ली शहर से अपना नाता रखते हैं, ने साल 2008 के आईपीएल से लेकर सन 2010 के आईपीएल तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए क्रिकेट खेला है। गौतम गंभीर सन 2012 के आईपीएल के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से जुड़ गए और कोलकाता की टीम को दो बार चैंपियन भी बनाया। कोलकाता की टीम के लिए गौतम गंभीर ने लगभग 122 मुकाबले में कप्तानी करते हुए 69 मुकाबलों में टीम को जीत दिलाया। कोलकाता की टीम के लिए गौतम गंभीर काफी लकी खिलाड़ी साबित हुए।
दिनेश कार्तिक- मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक साल 2008 से साल 2010 के आईपीएल दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए क्रिकेट खेले थे। सन 2011 में जब पंजाब किंग्स की टीम से दिनेश कार्तिक जुड़े उसके अगले 2 साल के बाद में मुंबई इंडियंस की टीम के लिए क्रिकेट खेले। फिर उसके बाद दिनेश कार्तिक दिल्ली की टीम में दोबारा शामिल हुए और साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए जुड़कर कप्तानी किए। मौजूदा समय में दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज है।
संजू सैमसन- मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक खिलाड़ी संजू सैमसन साल 2013 में अपना आईपीएल का डेब्यू राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए क्रिकेट खेलते हुए किया था। सन 2018 के आईपीएल के दौरान संजू सैमसन दिल्ली की टीम से जुड़े और साल 2019 के आईपीएल में दोबारा राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हो गए और राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तान की बनाए गए।