अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टेस्ट क्रिकेट का अस्तित्व धीरे-धीरे समाप्त होते जा रहा है। टेस्ट क्रिकेट का अस्तित्व बचाए रखने के लिए आईसीसी ने हाल ही में 2 साल पहले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब का आगाज की है। टेस्ट क्रिकेट को खेलने के लिए खिलाड़ी भी अब ज्यादा रुचि नहीं ले रहे हैं। क्योंकि टेस्ट क्रिकेट के एक मुकाबले को समाप्त होने में 5 दिनों का वक्त लगता है, और खिलाड़ियों को काफी ज्यादा थकान होता है। लेकिन आज भी धीमी क्रिकेट खेलने के वाले क्रिकेटरों को टेस्ट क्रिकेट काफी ज्यादा पसंद है। क्योंकि धीमा क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को वनडे और टी20 क्रिकेट टीम में मौका नहीं मिल पाता और वे केवल टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हैं। ऐसे में केवल टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी काफी लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्रिकेट खेल पाते हैं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसे छह भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेल सकते हैं।
चेतेश्वर पुजारा- राहुल द्रविड़ के संन्यास लेने के बाद भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाजों की कमान संभालने वाले बेहतरीन बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में अब तक 95 मुकाबले खेल चुके हैं। हालांकि चेतेश्वर पुजारा की फॉर्म पिछले कुछ समय से खराब है, और उन्हें टीम से भी बाहर किया गया है। लेकिन चेतेश्वर पुजारा को भलीभांति यह पता है, कि वह किस तरीके से भारतीय टीम में दोबारा एंट्री करेंगे। चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम के लिए शॉर्टेस्ट मुकाबले खेलने के काफी करीब पहुंच चुके हैं। पुजारा भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए अब तक 95 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 6713 रन बना चुके हैं। इस दौरान पुजारा के बल्ले से कुल 18 शतक और तीन दोहरा शतक निकला है।
रविचंद्रन अश्विन- भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा समय के नंबर वन स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए अब तक कुल 85 मुकाबले खेल चुके हैं। अगर रविचंद्रन अश्विन आने वाले दिनों में 15 और मुकाबले खेल लेते हैं, तो वे 100 टेस्ट मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगे। रविचंद्रन अश्विन भारत के टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी का भूमिका निभाते हैं। Ravichandran Ashwin अपने खेले गए कुल 85 टेस्ट मुकाबले में 2905 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी करते हुए कुल 436 विकेट भी चटकाए हैं। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 30 बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।
ऋषभ पंत- महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम के नौजवान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब तक भारतीय टीम के लिए मात्र 24 साल की उम्र में 29 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान ऋषभ पंत के बल्ले से 40 की बेहतरीन औसत से 1831 रन निकले हैं। ऋषभ पंत अपने एक टेस्ट क्रिकेट कैरियर के दौरान 5 बार नर्वस नाइंटीज का भी शिकार हुए हैं। नौजवान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अभी मात्र 24 साल के हैं। और आने वाले दिनों में अगर वह 10 साल लगातार क्रिकेट खेलते हैं, तो भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेल सकते हैं।
लोकेश राहुल- भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल पिछले कुछ समय से अपने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। लोकेश राहुल रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाजी का जिम्मेदारी निभा रहे हैं। Lokesh Rahul अब तक भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए कुल 43 मुकाबले खेल चुके हैं। लोकेश राहुल की उम्र अभी मात्र 30 वर्ष की है, और वे आने वाले दिनों में भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए कुल 100 टेस्ट मुकाबले से भी ज्यादा खेल सकते हैं। लोकेश राहुल अपने खेले गए 43 टेस्ट मुकाबलों में भारतीय टीम के लिए कुल 2547 रन बना चुके हैं। इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में लोकेश राहुल के बल्ले से कुल 7 शतक और 13 अर्धशतक निकला है।
मोहम्मद शामी- भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर की शुरूआत साल 2013 में बतौर तेज गेंदबाज किए थे। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के चलते मोहम्मद शामी भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी बन चुके हैं। मोहम्मद शामी भारतीय टीम के लिए अब तक 58 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान सामी गेंदबाजी करते हुए 212 विकेट चटकाए हैं। अगर मोहम्मद शामी आने वाले चार-पांच सालों तक अच्छा फिटनेस रखते हुए क्रिकेट खेलते हैं, तो वे आसानी से भारतीय टीम के लिए 100 टेस्ट मुकाबले खेल सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह- मौजूदा समय की दुनिया के सबसे खतर’नाक तेज गेंदबाजों में से एक भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में अब तक मात्र 28 साल की उम्र में 29 मुकाबले खेल चुके हैं। जसप्रीत बुमराह अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते 29 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 123 विकेट चटकाए है। जसप्रीत बुमराह भी अगर आने वाले 5 सालों तक अच्छी फिटनेस के साथ लगातार क्रिकेट खेलते हैं, तो वे भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में आसानी से 100 टेस्ट मुकाबले खेल सकते हैं। जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे बेहतरीन शेखर गेंद डालने वाले गेंदबाज है।