क्रिकेट खेल के साथ-साथ अभी के समय में फिटनेस पर भी बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। अगर खिलाड़ी फिट रहेंगे तभी वह लगातार मैच खेल skte हैं। हाल ही में बीसीसीआई ने एक नए नियम लागू किया है, जो भी खिलाड़ी 8 मिनट में अगर 2 किलोमीटर का रेस नहीं पूरा करेंगे वे टीम से बाहर हो जाएंगे। टीम इंडिया के साथ-साथ वर्ल्ड के सभी खिलाड़ी और क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर काफी सतर्क दिख रही है।
अच्छी फिटनेस का होना क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ-साथ उन्हें अपनी टीम के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेलने का भी मौका देता है। खिलाड़ी को अपने कैरियर को सफल बनाने के लिए फिट रहना बहुत ही जरूरी है। वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे बहुत सारे खिलाड़ी हैं, जिनका टीम में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। लेकिन वह अपनी खराब फिटनेस के चलते, बहुत ही जल्द टीम से बाहर भी चले जाते हैं।
लेकिन जो भी खिलाड़ी लंबे समय तक क्रिकेट खेलना चाहते है वह अपने खेल के साथ-साथ फिटनेस पर भी बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं। कुछ फिट खिलाड़ियों की सूची में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज इमरान ताहिर, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाम सबसे पहले लिया जाता है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको भारत के कुछ खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जो अपनी शानदार फिटनेस के बदौलत टीम इंडिया में लंबे समय तक क्रिकेट खेल सकते हैं।
विराट कोहली– इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपने खेल के साथ-साथ फिटनेस पर भी खूब जोर देते हैं। कोहली का क्रिकेट कैरियर 14 साल का हो गया है, और अभी कोहली की उम्र 32 साल है। विराट कोहली के फैंस यह उम्मीद कर सकते हैं, कि कोहली अपनी फिटनेस के बदौलत टीम इंडिया में और 10 साल खेल सकते हैं।
लोकेश राहुल- टीम इंडिया के फिट खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर लोकेश राहुल का नाम आता हैं। भारतीय टीम के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल की फिटनेस काफी अच्छी हैं। लोकेश राहुल अपने खेल के साथ-साथ फिटनेस पर भी खासा ध्यान देते हैं, और टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हो रहे हैं। राहुल की उम्र अभी केवल 29 साल ही है और उनकी फिटनेस को देखते हुए उनके फैंस यह उम्मीद कर सकते हैं, कि वे 40 की उम्र तक क्रिकेट खेल सकते हैं।
रविंद्र जडेजा- 32 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा काफी वर्षों से टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। अपनी शानदार फील्डिंग की बदौलत रविंद्र जडेजा ने बहुत से खिलाड़ियों को रन आउट किया हैं। जडेजा की फिटनेस इतनी जबरदस्त है कि उन्हें टीम इंडिया का बब्बर शेर माना जाता है। जडेजा इंडियन टीम के लिए 51 टेस्ट मुकाबले और 168 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। 32 वर्षीय जडेजा दिखने में इतने फिट है, कि वे लगभग 10 सालों तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं।
हार्दिक पांड्या- भारत के लिए तीनों प्रारूप में क्रिकेट खेलने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अभी मात्र 26 साल के ही है। पांड्या की फिटनेस इतनी तगड़ी है कि वे अभी टीम इंडिया के लिए लगभग 15 सालों तक क्रिकेट खेल सकते हैं। पांड्या टीम इंडिया के लिए कुल 60 वनडे मुकाबले खेले हैं, साथ ही वे 11 टेस्ट मुकाबले और 48 टी-20 मुकाबले खेले हैं।
सूर्यकुमार यादव- हाल ही में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले ऑर्डर के अच्छे बल्लेबाज सुनील कुमार यादव की फिटनेस भी अन्य खिलाड़ियों से काफी अच्छी है। 30 वर्षीय सूर्यकुमार यादव अपनी शानदार फिटनेस के बदौलत टीम इंडिया के भविष्य हो सकते हैं। सूर्यकुमार भारत की तरफ से केवल तीन टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें अपनी शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए कुल 89 रन बनाया हैं।