आईपीएल को दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग मानी जाती है। इसका सबसे बड़ा कारण आईपीएल में दर्शकों का मनोरंजन होना है। शायद ही वैसा कोई क्रिकेट प्रेमी होगा जो आईपीएल का मुकाबला नहीं देखता होगा। जैसा कि हम आपको बताना चाहते हैं, आईपीएल में भाग लेने के लिए देश और दुनिया के तमाम खिलाड़ी आईपीएल से जोड़ते हैं और अपनी फ्रेंचाइजी टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं। कई बार ऐसा भी देखा गया है कि अगर कोई खिलाड़ी अपने देश के लिए घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करता है, तो आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम जुड़वा कर वह खिलाड़ी किसी फ्रेंचाइजी के लिए डायरेक्ट क्रिकेट खेलता है।
आईपीएल में फैंस का यह मानना है, कि उनके चहेते क्रिकेटर आईपीएल से कभी संन्यास नहीं ले लेकिन ऐसा होना पॉसिबल नहीं है। क्योंकि खिलाड़ियों की ढलती उम्र को देखते हुए वे खिलाड़ी कभी भी संन्यास ले सकते हैं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको आईपीएल के ऐसे पांच खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जो आने वाले दिनों में अपनी खराब फॉर्म के चलते आईपीएल से जल्द ही सन्यास ले सकते हैं।
केदार यादव- काफी लंबे समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार यादव एक समय भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ी थे। लेकिन उनकी खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। केदार यादव काफी लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी क्रिकेट खेले। लेकिन उनकी खराब प्रदर्शन के बाद चेन्नई की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। मौजूदा समय में केदार यादव सनराइजर्स हैदराबाद की टीम खिलाड़ी हैं। लेकिन हैदराबाद की टीम के लिए भी केदार यादव अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। 36 वर्षीय केदार यादव अपने खराब प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
रिद्धिमान साहा- विकेटकीपिंग और दाएं हाथ से सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेवारी निभाने वाले रिद्धिमान साहा मौजूदा समय में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज है। रिद्धिमान साहा का फॉर्म काफी लंबे समय से खराब चल रहा है। इसको मध्य नजर रखते हुए रिद्धिमान साहा आईपीएल से जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। रिद्धिमान साहा की भारतीय टीम से भी लगभग छुट्टी हो चुकी है क्योंकि ऋषभ पंत के शानदार प्रदर्शन के बाद रिद्धिमान साहा को दोबारा टीम में मौका मिलना काफी मुश्किल दिख रहा है।
ड्वेन ब्रावो- चेन्नई सुपर किंग्स के धमाकेदार ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो चेन्नई की टीम के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्राबों चेन्नई की टीम के लिए गेंद और बल्ले से अपना शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। लेकिन ढलती उम्र को देखते हुए ड्वेन ब्रावो की फिटनेस पहले के मुकाबले काफी खराब हो चुकी है। 37 वर्षीय ड्वेन ब्रावो अपने देश वेस्टइंडीज की टीम के लिए भी काफी लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं। ब्राबो जल्द ही आईपीएल से भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
हरभजन सिंह- दाएं हाथ के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह मौजूदा समय में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की टीम से जुड़े हुए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मैनेजमेंट हरभजन सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दे पा रही है। आईपीएल में काफी लंबे समय तक मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख स्पिन गेंदबाज रहे हरभजन सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। 40 वर्षीय खिलाड़ी हरभजन सिंह बहुत ही जल्द आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
क्रिस गेल- यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर बाए हाथ के वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल मौजूदा समय में आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम से जुड़े हुए हैं। 42 वर्षीय क्रिस गेल की फिटनेस पहले के मुकाबले काफी खराब हो चुकी है। क्रिस गेल मौजूदा समय में भी खड़े-खड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। अपनी ढलती उम्र को देखते हुए किस गेल बहुत ही जल्द अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल से भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।