भारतीय क्रिकेट टीम की आन बान शान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी को लगभग वर्ल्ड क्रिकेट के सभी क्रिकेट प्रेमी जानते हैं। ये दोनों खिलाड़ी जब एक साथ क्रिकेट ग्राउंड पर मैच खेलने उतर जाते थे, तो विपक्षी टीम के गेंदबाज ड’रे हुए नजर आते थे। सचिन तेंदुलकर को उनके फैंस से भगवान की भी उपाधि मिल गई है, और उन्हें भारत रत्न से भी नवाजा गया है। मौजूदा समय में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग आईपीएल में अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीम के खिलाड़ियों को क्रिकेट के गुण सिखाते रहते हैं। सहवाग ज्यादातर मौकों पर क्रिकेट में कमेंट्री करते दिखते हैं।
आज इस खबर के माध्यम से हम आपको मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के क्रिकेट कैरियर से जुड़े कुछ ऐसे संयोग के बारे में बताएंगे, जिसे पढ़ने के बाद पाठक खूब मनोरंजक होंगे।
एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाना- सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे पहली बार साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ दोहरा शतक की पारी खेले थे। सचिन वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। ठीक एक साल बाद दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इंदौर में वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ 219 रनों की पारी खेले थे। जब वीरेंद्र सहवाग इस मुकाबले में दोहरा शतक बनाए तो उनके साथ उस समय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर मौजूद थे।
टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक की पारी खेलना- सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 6 बार दोहरे शतकीय पारियां खेले हैं। वीरेंद्र सहवाग भी अपने क्रिकेट कैरियर में 6 बार दोहरा शतकीय पारी खेले हैं। यह एक मात्र सं’योग ही है। इन दोनों महान क्रिकेट खिलाड़ियों के कैरियर की यह बहुत बड़ी समानता है। हालांकि वीरेंद्र सहवाग के नाम टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरा शतक की पारी भी मौजूद है।
“I have to learn from Sehwag @virendersehwag how to play in the nervous 90s” – Sachin Tendulkar.🔥🔥
— Sehwag Fans Telugu Version (@SehwagFanTelugu) October 9, 2021
The best opening pair for India🤩😘
1️⃣0️⃣ Days To Go For Sehwag Birthday 🥳🎂🎂 pic.twitter.com/11bSlhOhOb
श्रीलंका के कोलंबो में पहला वनडे शतक लगाना- वीरेंद्र सहवाग अपने क्रिकेट करियर में साल 2001 में न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ 70 गेंदों में शतक की पारी खेले थे। वहीं सचिन तेंदुलकर ने साल 1994 में कोलंबो के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सिंगर कप में अपना पहला वनडे एकदिवसीय क्रिकेट का शतक लगाया था। इसमें सबसे मजेदार बात यह रही कि इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने पहले एकदिवसीय मुकाबले में शतक लगाने के साथ अपनी टीम को जीत दिलाए थे।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहला टेस्ट शतक लगाना- Sachin Tendulkar ने अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर का पहला शतक साल 1990 में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ लगाया था। उस समय सचिन सलामी बल्लेबाजी के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में भी धमाकेदार अंदाज से बल्लेबाजी कर रहे थे। वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर का शतक दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ मात्र 60 गेंदों में पूरा किया था। इसमें सबसे मजेदार बात यह रही कि इन दोनों मुकाबले को भारतीय टीम जीत गई थी।
#OnThisDay in 2013
— S H E B A S (@Shebas_10) October 10, 2021
Sachin Tendulkar announced his retirement from all forms of cricket 💔
Can’t believe that Eight years have just flown away. Thank you for all the Memories 🙏 pic.twitter.com/HWVGNXLeue
आईपीएल के पहले मुकाबले में एक समान रन बनाना- साल 2008 में शुरू हुए आईपीएल के पहले संस्करण में सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की टीम के तरफ से खेल रहे थे। जबकि वीरेंद्र सहवाग अपनी होम टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से खेल रहे थे। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने पहले मुकाबले में मात्र 12 रन बनाए थे। यह एक मात्र सं’योग ही है।