क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों का प्रदर्शन अगर अच्छा नहीं रहता है, तो उनके फैंस द्वारा उन्हें खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में टीम का कप्तान अगर कुछ गलतियां करता है, तो टीम के कप्तान को भी काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। अगर टीम के खिलाड़ियों के बीच आपसी तालमेल सही नहीं है, तो खिलाड़ियों के बीच तालमेल सही करना कप्तान का जिम्मेवारी रहता है। कई बार ऐसा देखा गया है, कि छोटे-छोटे वि’वाद के चलते टीम के कप्तान को कप्तानी से हटाया जाता है। आज इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के ऐसे पांच कप्तानों के बारे में बताएंगे, जिन्हें वि’वाद के कारण अपनी कप्तानी से हाथ धोना पड़ा है। इस सूची में एक खिलाड़ी का नाम दो बार शामिल है, उस खिलाड़ी को दो बार अपनी टीम से कप्तानी से हाथ धोना पड़ा है।
टीम पेन (ऑस्ट्रेलिया)- ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान टीम पेन को साल 2021 के ऐसे सीरीज के शुरू होने के पहले कप्तानी से हटाया गया था। टिम पेन को कप्तान से हटाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट टीम की कमान तेज गेंदबाज पैट कमिंस के हाथों में सौंपी गई। एशेज सीरीज के शुरू होने के पहले टीम पेन क्रिकेट का रूल तोड़ते हुए कुछ गलत कदम उठाए थे। जिसके चलते उनको इसका भुगतान ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर होकर देना पड़ा। टिम पेन को भी अपनी कप्तानी विवा’द में पढ़ने के बाद भी गंवानी पड़ी थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर होने के बाद इन पेन का क्रिकेट कैरियर और अब लगभग समाप्त हो चुका है।
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ साल 2018 में अपनी कप्तानी के दौरान साउथ अफ्रीका दौरे पर गए थे। इस दौरान स्टीव स्मिथ की कप्तानी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम गेंदबाजी कर रही थी। दक्षिण अफ्रीका टीम के बल्लेबाजों का विकेट नहीं मिलने के चलत ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने गेंद पर सेंड पेपर का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ वि’वादों में घिर गए और उन्हें अपनी कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था। स्टीव स्मिथ की लापरवाही के चलते 2 साल के लिए बाहर भी किया गया था। स्टीव स्मिथ के साथ इस विवा’द में डेविड वॉर्नर और कैमरन एंड क्राफ्ट भी शामिल थे।
रशीद खान (अफगानिस्तान)- अफगानिस्तान की टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन लीग स्पिन गेंदबाज राशिद खान को साल 2021 में अचानक से कप्तानी से हटाया गया था। साल 2021 के T20 वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान की टीम ने राशिद खान को अपनी टीम में बतौर खिलाड़ी ही शामिल किया था। क्योंकि T20 वर्ल्ड कप के कुछ समय पहले कुछ निजी विवाद के चलते, राशिद खान टीम की कप्तानी छोड़ चुके थे। उसके बाद टीम के कप्तान मोहम्मद नबी बने। उनकी कप्तानी में अफगानिस्तानी टीम का प्रदर्शन बेहद अच्छा रहा है।
राशिद लतीफ (पाकिस्तान)- पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ को साल 2003 में एकाएक कप्तान के पद से हटाया गया था। उस समय राशिद लतीफ का वि’वाद पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड से हुआ था। जिसके चलते राशिद लातीफ को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले ही कप्तानी पद से हटाया जा चुका था। हालांकि पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी सबसे ज्यादा वि’वाद को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। राशिद लतीफ ने पाकिस्तानी टीम के लिए कुल 203 मुकाबले खेलते हुए 3090 रन बनाए थे। इस दौरान राशिद लतीफ के बल्ले से 1 शतक और 10 अर्धशतक निकला था। वे अपने समय के पाकिस्तानी टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थे।
स्टीव स्मिथ (राजस्थान रॉयल्स)- दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ काफी लंबे समय तक राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ जोड़कर क्रिकेट खेल चुके हैं। सन 2018 में स्टीव स्मिथ जब राजस्थान रॉयल्स की टीम के कप्तान थे तो उनकी कप्तानी के दौरान टीम के खिलाड़ियों ने सैंडपेपर का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी टीम ने स्टीव स्मिथ को कप्तान पद से हटाया और उन पर 1 साल का प्रतिबंध भी लगाया था। स्टीव स्मिथ को बै’न करने के बाद टीम के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे बने। साल 2022 में स्टीव स्मिथ राजस्थान रॉयल्स की टीम छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़ गए हैं।
कुल मिलाकर देखा जाए तो स्टीव स्मिथ का क्रिकेट कैरियर और भी वि’वादों से घिरा रहा है। बात अगर स्टीव स्मिथ के क्रिकेट कैरियर का किया जाए तो अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए स्टीव स्मिथ अब तक 85 मुकाबले खेलते हुए 8010 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में स्टीव स्मिथ 128 मुकाबले खेलते हुए 4378 रन बनाए है। T20 क्रिकेट में स्टीव स्मिथ के बल्ले से 54 मुकाबलों में अब तक 886 रन निकले हैं। वहीं आईपीएल में स्टीव स्मिथ अब तक 103 मुकाबले खेलते हुए 2485 रन बना चुके हैं। आईपीएल में स्टीव स्मिथ के बल्ले से एक शतक भी निकला है।