अगर कोई खिलाड़ी अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेलते हुए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीतता है, तो उस खिलाड़ी का कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा बढ़ जाता है। क्योंकि मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने के लिए उस खिलाड़ी को उस मुकाबले में काफी बढ़िया प्रदर्शन करना पड़ता है। Newzealand की टीम के खिलाफ हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने भी ऐसा कारनामा कर दिखाया। अपना पहला डेब्यू मुकाबला खेल रहे हर्षल पटेल काफी एंप्रेसिव रहे।
हालांकि ऐसा भारतीय खिलाड़ी ही नहीं, विदेशी खिलाड़ी भी ऐसा करने में सक्षम रहते हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए खिलाड़ी को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। अगर कोई खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन करता है, तभी जाकर उसके खिलाड़ी को उसके देश के लिए खेलने का मौका मिलता है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसे पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो अपना पहला T20 मुकाबला खेलते हुए, नए कीर्तिमान हासिल किए और मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीते।
प्रज्ञान ओझा- भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर का पहला T20 मुकाबला साल 2009 में बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में प्रज्ञान ओझा ने 4 ओवर में मात्र 21 रन देते हुए 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे। इसके चलते मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था।
अक्षर पटेल- मौजूदा समय के भारतीय टीम के बाएं हाथ के रविंद्र जडेजा के बाद सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल अपने T20 क्रिकेट कैरियर का पहला मुकाबला सन 2015 में जिंबाब्वे की टीम के खिलाफ खेले थे। इस मुकाबले में अक्षर पटेल अपने चार ओवर के कोटे में मात्र 17 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए थे। अक्षर पटेल को उनकी बेहतरीन प्रदर्शन के चलते मैंने द मैच का अवार्ड दिया गया था।
बरिंदर सरन – भारतीय टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर शरण ने अपने T20 कैरियर का पहला मुकाबला ज़िंबाब्वे की टीम के खिलाफ खेले थे। इस टी-20 मुकाबले में बरिंदर सरन ने 4 ओवर में मात्र 10 रन देते हुए चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे। बरिंदर सरन को उनके पहले ही, टी-20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ मैच का अवार्ड मिला था।
नवदीप सैनी- भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी T20 क्रिकेट कैरियर का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ खेले थे। इस मुकाबले में नवदीप सैनी अपनी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए, अपने चार ओवर के कोटे में मात्र 17 रन देते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट निकाले थे। नवदीप सैनी को उनके पहले ही मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के चलते मैंने द मैच का अवार्ड मिला था।
हर्षल पटेल- साल 2021 में अपना पहला T20 मुकाबला खेलने वाले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल एक बहुत ही अनुभवी गेंदबाज है। हषर्ल पटेल न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले टी-20 मुकाबले में 4 ओवर में मात्र 25 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए थे। हर्षल पटेल को उनके शानदार प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। हर्षल पटेल भारतीय टीम में शामिल होने के लिए पिछले काफी लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे लेकिन उनकी मेहनत रंग लाई और वें टीम में शामिल हो गए।