दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग आईपीएल में देश और दुनिया की तमाम सभी खिलाड़ी खेलने के लिए आते हैं। कई देशों के क्रिकेट फ्रेंचाइजी अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने के बजाए आईपीएल में अपने खिलाड़ियों को खेलने के लिए भेजती है। क्योंकि जितने भी खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं, उनके खेल में काफी बदलाव देखने को मिलता है और भी सभी खिलाड़ी एक बड़ी क्रिकेटर के रूप में उभरते हैं। कई देश के खिलाड़ी तो अपने देश में घरेलू क्रिकेट खेलते हुए शानदार प्रदर्शन करने के बदौलत डायरेक्ट आईपीएल ही खेलते हैं और अपने खेल का नमूना पेश करते हैं। भारत में आयोजित होने वाले आईपीएल में खेलते हुए देश और दुनिया के कई खिलाड़ी खूब नाम कमाए है।
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आईपीएल को पूरी दुनिया में होने वाले खेलों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय माना जाता है। जब भी आईपीएल का ऑक्शन होता है, तो भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ देश और दुनिया के तमाम खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं और ऑक्शन में नाम सबसे आगे देते हैं। काफी लंबे समय से हो रहे आईपीएल में खिलाड़ी अब तक 100 से ज्यादा मैच भी खेल चुके हैं, और अपनी फ्रेंचाइजी टीम को खिताब जीत दिलाने में भी कड़ी मशक्कत किए है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आईपीएल के इतिहास में सिर्फ 1 मुकाबला खेलने वाले खिलाड़ियों का जिक्र करने वाले हैं।
यूनिस खान- पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दाएं हाथ के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज यूनुस खान आईपीएल के पहले संस्करण में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल किए गए थे, और उन्हें मात्र एक बार ही मुकाबला खेलने को मौका मिला। इस मुकाबले में यूनुस खान 7 गेंद खेलते हुए महज 3 रन ही बना पाए। उनकी खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें दोबारा आईपीएल में खेलने को मौका नहीं मिल पाया। यूनुस खान ने राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ यह मुकाबला पंजाब किंग्स की टीम के विरुद्ध खेला था।
मशरफे मोर्तजा- बांग्लादेश की टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मोर्तजा को साल 2009 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने खरीदा था। मशरफे मोर्तजा को आईपीएल के इतिहास में मात्र एक मुकाबला डेक्कन चार्जेस की टीम के खिलाफ खेलने को मिला था। मशरफे मोर्तजा का प्रदर्शन इस मुकाबले में बेहद खराब रहा और भी अपने चार ओवर के कोटे में 58 रन लुटा दिए। इस खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें दुबारा आईपीएल के इस सीजन में खेलने को मौका नहीं मिला और उसके बाद किसी फ्रेंचाइजी टीम ने उन्हें दोबारा नहीं खरीदा।
अकिला धनंजय- श्रीलंकन टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज अकिला धनंजय को भी आईपीएल में केवल एक ही मुकाबला खेलने को मौका मिला है। अखिला धनंजय को साल 2018 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम ने खरीदा था। हालांकि अकिला धनंजय T20 क्रिकेट के धाकड़ खिलाड़ी बन चुके हैं, और वे आने वाले दिनों में आईपीएल में और मुकाबले खेल सकते हैं। अकिला धनंजय ने अपना आईपीएल का डेब्यू मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में अकिला धनंजय को कोई विकेट नहीं मिला था। जिसके चलते उन्हें दोबारा उस सीजन में कोई भी मुकाबला खेलने के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।