किसी भी खिलाड़ी के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना एक सपना सच होने जैसा होता है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए अगर उस खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाता है तो यह उस खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि रहती है। मौजूदा समय में क्रिकेट में बहुत ही ज्यादा कंपटीशन बढ़ गया है जिसके चलते अगर कोई भी खिलाड़ी अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं कर पाता तो उस खिलाड़ी को टीम से बाहर जाना पड़ता है और शायद वह खिलाड़ी दोबारा टीम में शामिल भी नहीं हो पाता। हालांकि किसी खिलाड़ी के क्रिकेट करियर में उतार चढ़ाव होते रहते हैं। कभी फॉर्म आती है, कभी फॉर्म जाती है। लेकिन क्लास परमानेंट रहती है।
किसी भी देश के क्रिकेट टीम के लिए उनके कप्तान की अहम भूमिका रहती है। कप्तान के ऊपर पूरी टीम की दारोमदार रहती है। देश और दुनिया की अगर कोई भी टीम कोई बड़ा टूर्नामेंट अपने नाम करती है, तो उसमें सबसे बड़ा योगदान कप्तान का ही रहता है क्योंकि कप्तान ही पूरी टीम की अगुवाई सामने से करता है।
वर्ल्ड क्रिकेट के कई ऐसे बड़े दिग्गज खिलाड़ी हैं जो वह बातौर कप्तान क्रिकेट खेलते हुए अपनी टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किए हैं। इनमें से कुछ कप्तानों के नाम विराट कोहली, सौरव गांगुली, ग्रीम स्मिथ, महेंद्र सिंह धोनी, रिकी पोंटिंग, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और भी कई बड़े खिलाड़ी मौजूद है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको वर्ल्ड क्रिकेट के ऐसे तीन दिग्गज खिलाड़ियों के नाम बताएंगे, जो वनडे क्रिकेट में बातौर कप्तान खेलते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी किए हैं।
महेंद्र सिंह धोनी – बातौर कप्तान सबसे ज्यादा एकदिवसीय क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में महेंद्र सिंह धोनी का नाम तीसरे नंबर पर है, महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जो आईसीसी द्वारा आयोजित तीनों ट्रॉफी अपने नाम किए हैं। महेंद्र सिंह धोनी अपनी अगुवाई में भारतीय टीम को सबसे पहले साल 2007 का T20 वर्ल्ड कप जीताया। उसके बाद साल 2011 में एकदिवसीय वर्ल्ड कप का खिताब। उसके बाद साल 2013 में इंग्लैंड की टीम को हराकर वर्ल्ड चैंपियंस ट्रॉफी जिताया। महेंद्र सिंह धोनी साल 2007 से लेकर साल 2018 तक भारतीय टीम की कप्तानी किए है, और कुल 200 वनडे मुकाबलों में कप्तानी करते हुए 110 मुकाबलों में जीत दिलाया। जबकि 74 मुकाबले में भारतीय टीम को हार झेलना पड़ा।
स्टीफन फ्लेमिंग – न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दाएं हाथ के बल्लेबाज और कप्तान स्टीवन फ्लेमिंग का नाम इस सूची में दूसरे नंबर पर मौजूद है। फ्लेमिंग एक ऐसे कप्तान थे, जो अकेले दम पर अपनी टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाए थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए लगातार 10 सालों तक कप्तानी करते हुए 218 मुकाबलों में कप्तानी किए हैं। इस दौरान स्टीवन फ्लेमिंग 98 मुकाबलों में न्यूजीलैंड की टीम को जीत दिलाए है, जबकि टीम को 106 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। फ्लेमिंग न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को नए मुकाम तक पहुंचाने में बहुत बड़ा मदद किए है।
रिकी पोंटिंग – वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई टीम के नंबर वन कप्तान है, और थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी कप्तानी में दो बार वनडे क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीता चुके हैं। रिकी पोंटिंग कप्तानी के साथ-साथ अपनी टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान किए थे। उनकी कप्तानी में विपक्षी टीम को हराना एक बहुत ही बड़ी चुनौती थी। रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए साल 2002 से साल 2012 तक लगातार 10 साल कप्तानी करते हुए 230 वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 165 मुकाबलों में जीत दिलाए, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात्र 51 मुकाबलों में ही हार का सामना करना पड़ा था।