दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर और दाएं हाथ के बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस आईपीएल मैच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं। डू प्लेसिस चेन्नई की टीम के लिए काफी लंबे समय से सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। मौजूदा समय में भी वे चोट से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से चेन्नई की टीम उनका विकल्प ढूंढना शुरू कर दी है। चेन्नई की टीम को सफलता दिलाने में डुप्लेसिस का बहुत बड़ा योगदान है। मौजूदा समय में डुप्लेसिस ओपनिंग बल्लेबाजी की जिम्मेवारी अपने जोड़ीदार ऋतुराज गायकवाड के साथ बखूबी निभा रहे हैं। युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड डुप्लेसिस की छत्रछाया में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
डुप्लेसिस आईपीएल में चेन्नई की टीम की तरफ से अब तक कुल बयानबे मुकाबले खेलते हुए 2622 रन बनाए हैं आईपीएल में डू प्लेसिस का सर्वोच्च स्कोर 96 रनों का रहा है और भी अब तक आईपीएल में टीम के लिए 20 अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं। फाफ डू प्लेसिस चेन्नई की टीम के लिए अपना शानदार प्रदर्शन लगातार जारी रखे हैं। पिछले कुछ समय से फाफ डू प्लेसिस चोट से जूझ रहे हैं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको डुप्लेसिस की जगह चेन्नई की टीम के किस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में जगह दे सकती है, उनका जिक्र करने वाले है। कृपया पूरी खबर पढ़े-
रॉबिन उत्थापा – दाएं हाथ के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा के पास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लेकर आईपीएल का काफी ज्यादा अनुभव है। डुप्लेसिस की जगह रोबिन उथप्पा को बतौर ओपनर बल्लेबाज चेन्नई की टीम में जगह मिल सकता है। साल 2021 की आईपीएल की नीलामी में रॉबिन उथप्पा को चन्नेई की टीम ने खरीदा और वे अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए हैं। साल 2021 में हुए विजय हजारे ट्रॉफी में रॉबिन उत्थापा अपनी टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया था। रोबिन उथप्पा आईपीएल में अब तक 189 मुकाबले खेलते हुए 4609 रन बना चुके हैं। डुप्लेसिस की जगह रोबिन उथप्पा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैनेजमेंट के लिए फर्स्ट चॉइस सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं।
एन जगदीशन- तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के लिए घरेलू क्रिकेट में अपना जबर्दस्त प्रदर्शन दिखा चुके एन जगदीशन फिलहाल चेन्नई की टीम के बैकअप खिलाड़ी है। जगदीशन चेन्नई की टीम के लिए अब तक मात्र 5 मुकाबले ही खेले हैं। और वे दो पारियों में मिलाकर कुल 33 रन बना चुके हैं। चेन्नई का यह खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपने राज्य के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक था। डुप्लेसी की जगह एन जगदिशन चेन्नई की टीम के प्रमुख सलामी बल्लेबाज बन सकते हैं।
मोईन अली- इंडियन क्रिकेट टीम के धमाकेदार ऑल राउंडर खिलाड़ी वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं। मोईन अली चेन्नई की टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल किए गए हैं और उन्हें मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतारा जाता है। मोईन अली फॉफ डुप्लेसिस के जगह पर ओपनिंग बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। हालांकि टीम के पास ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए काफी सारे विकल्प मौजूद है, लेकिन अली उनमें से एक हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मोईन अली कई बार तेज तर्रार बल्लेबाजी कर चुके हैं।