मुंबई इंडियंस, एक ऐसी टीम, जो आईपीएल इतिहास में 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। वैसे इतिहास गवाह है, ज्यादातर सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस अपने प्रतिद्वंदी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ हार गई थी।
आईपीएल 2020 के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है
सलामी बल्लेबाज के रूप में खुद कप्तान रोहित शर्मा और हाल ही में अपना क्वारंटाइन खत्म करने वाले साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक या उनकी जगह क्रिस लिन खेल सकते हैं। मध्यक्रम में बल्लेबाजी का जिम्मा फिर से विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन और सूर्य कुमार के कंधों पर हो सकती है।
वैसे दूसरी टीमों की तुलना में मुंबई इंडियंस के पास ऑलराउंडर खिलाड़ियों की कमी नहीं है। इसलिए टीम मैनेजमेंट ऑलराउंडर की भूमिका में किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और कुणाल पंड्या को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है। तेज गेंदबाजी की बागडोर फिर से न्यूजीलैंड के पेसर ट्रेंट बोल्ट, इंडियन सुपरस्टार जसप्रीत बुमराह और मार्को जेनसन को मिल सकती है। वहीं स्पिन गेंदबाजी का बागडोर राहुल चहर या उनकी जगह पीयूष चावला को संभालनी पड़ सकती है। मुंबई इंडियंस के फैन यह कयास लगाए बैठे हैं, कि मुंबई इंडियंस इस मुकाबले को जीते।