अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट का ही आगाज हुआ था। टेस्ट क्रिकेट का इतिहास लगभग डेढ़ सौ साल पुराना हो चुका है। टेस्ट क्रिकेट अपने शुरुआती समय से ही अपने रोमांच के लिए जाना जाता है। समय की बढ़ती रफ्तार के चलते क्रिकेट खिलाड़ी अब ज्यादातर T20 और एकदिवसीय क्रिकेट खेलना ही पसंद कर रहे हैं। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट की चमक दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट को वजूद रखने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। 2 साल पहले आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब और खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट खेलने पर ढेर सारे पैसे देने का ऐलान किया था। ऐसे में यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि टेस्ट क्रिकेट का मुकाबला क्रिकेट खिलाड़ी खेलने में कितना रुचि रखते हैं। टेस्ट क्रिकेट के एक मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को 5 दिनों तक लगातार मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में खिलाड़ियों को काफी ज्यादा थकान होती है।
टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 71 खिलाड़ी 100 ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं। बीसवीं सदी तक टेस्ट क्रिकेट की चमक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छी थी लेकिन 21वीं सदी के शुरुआत से टेस्ट क्रिकेट की चमक धीरे-धीरे कम होती जा रही है। किसी भी खिलाड़ी के लिए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 100 टेस्ट मुकाबला खेलना आसान काम नहीं है। टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा अपने फिटनेस पर ध्यान देना पड़ता है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेहनत लगती है। आज इस खबर के माध्यम से टेस्ट क्रिकेट की सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ियों की सबसे बेहतरीन प्लेइंग इलेवन में चुने गए खिलाड़ियों का नाम बताएंगे, कृपया पूरी खबर पढ़ें-
रिकी पोंटिंग- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व महान और दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग क्रिकेट के दौरान कुल 168 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 13378 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में रिकी पोंटिंग के बल्ले से कुल 41 शतक और 62 अर्धशतक की पारियां निकली थी।
एलेस्टेयर कुक- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के सबसे धाकड़ सलामी बल्लेबाज और कप्तान एलेस्टेयर कुक अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के दौरान इंग्लैंड की टीम के लिए कुल 161 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 12472 रन बनाए थे। एलेस्टेयर कुक अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर के दौरान कुल 33 शतक और 57 अर्धशतक बनाए थे।
सचिन तेंदुलकर- भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर के दौरान भारत इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए 200 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 15921 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बल्ले से कुल 51 शतक और 68 अर्धशतक निकला है।
शिवनारायण चंद्रपाल- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व महान खिलाड़ियों में से एक शिवनारायण चंद्रपॉल अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर के दौरान वेस्टइंडीज की अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए 164 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 11000 से ज्यादा रन बनाए हैं। शिवनारायण चंद्रपाल के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 66 अर्धशतक निकले हैं।
राहुल द्रविड़- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सबसे महान मध्यक्रम के बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट कैरियर के दौरान भारतीय टीम के लिए 163 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 13265 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ के बल्ले से कुल 36 शतक और 63 अर्धशतकीए पारियां निकली है।
जैक कालिस- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे महान ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक दक्षिण अफ्रीका की टीम के पूर्व महान ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट कैरियर के दौरान कुल 166 मुकाबले खेलते हुए 13289 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में जैक कैलिस गेंदबाजी करते हुए कुल 292 विकेट भी चटकाए हैं।
कुमार संगकारा- श्रीलंकाई टीम के पूर्व महान मध्यक्रम के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान कुमार संगकारा ने टेस्ट क्रिकेट कैरियर के दौरान श्रीलंकाई टीम के लिए 134 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 12400 रन बनाए हैं। अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में कुमार संगकारा के नाम अनेकों रिकॉर्ड अभी भी दर्ज है।
ग्लेन मैकग्रा- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व लंबे कद के विकेटकीपर तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने टेस्ट क्रिकेट कैरियर के दौरान 124 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए कुल 563 विकेट चटकाए हैं।
मुथैया मुरलीधरन- दुनिया के महान और श्रीलंकाई टीम के नंबर वन स्पिन गेंदबाज और पूर्व खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट कैरियर के दौरान कुल 133 मुकाबले खेलते हुए 800 विकेट चटकाए हैं।
शेन वार्न- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व और नंबर वन स्पिन गेंदबाज जो अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके है, शेन वार्न अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के दौरान 145 मुकाबले खेलते हुए 708 विकेट लिए थे।
जेम्स एंडरसन- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर के दौरान इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए 169 मुकाबले खेलते हुए 640 विकेट चटका चुके हैं। जेम्स एंडरसन अभी भी इंग्लैंड की टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में क्रिकेट खेलते हैं।