आईपीएल में ऐसा कई बार देखा गया है, कि कई बड़े-बड़े प्लेयर को फ्रेंचाइजी टीम खरीदने के बाद भी उन्हें मौका नहीं दे पाती। खास तौर पर यह वाकया विदेशी खिलाड़ियों के साथ होता है, क्योंकि आईपीएल का जब भी कोई मुकाबला खेला जाता है, तो एक टीम केवल 4 ही विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है। बाकी सात खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ी ही खेलते हैं। ऐसे में ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने के चलते सभी खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाता। आईपीएल का 14 सीजन सफलतापूर्वक समाप्त हो चुका है। और 15 वें सीजन की तैयारी जोर शोर से चल रही है। आईपीएल के पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स की टीम बनी थी।
आज इस खबर के माध्यम से हम आपको राजस्थान रॉयल्स की टीम के ऐसे पांच सुपर स्टार खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें फ्रेंचाइजी टीम में अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने के लिए शामिल नहीं किया।
जस्टिन लैंगर- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जस्टिन लैंगर को आईपीएल के शुरूआती सीजन साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की टीम मैनेजमेंट ने अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन साल 2008 के आईपीएल के दौरान जस्टिन लैंगर को एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिल पाया। जस्टिन लैंगर को राजस्थान रॉयल्स की टीम मैनेजमेंट ने साल 2009 के आईपीएल में भी अपनी टीम के साथ जोड़े रखा लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिल पाया।
आकाश चोपड़ा- मौजूदा समय की नंबर वन कमेंटेटर और पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा को आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम मैनेजमेंट ने साल 2011 में अपनी टीम में शामिल किया था। आकाश चोपड़ा रॉयल्स की टीम में शामिल तो हुए लेकिन एक भी मुकाबला उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि आकाश चोपड़ा आईपीएल में अपना डेब्यू मुकाबला किसी और टीम का हिस्सा बनकर खेले और 7 मुकाबले खेलते हुए 53 रन बनाए थे।
दीपक चाहर- मौजूदा भारतीय T20 क्रिकेट के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक दीपक चाहर को राजस्थान रॉयल्स की टीम मैनेजमेंट ने साल 2011 के आईपीएल के दौरान अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन दीपक चाहर को एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला। इसके 4 साल के बाद दीपक चाहर को साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम में शामिल किया गया, और दीपक चाहर ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बाद में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के द्वारा खरीदे गए और अच्छा क्रिकेटर बने।
पॉल कोलिंगवुड- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी पौल कोलिंगवुड अपने समय के एक मशहूर क्रिकेटर थे। पॉल कॉलिंगवुड आईपीएल में साल 2010 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ जुड़े थे। सन 2011 में पॉल कोलिंगवुड को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपनी टीम में शामिल किया लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं दिया।
दिनेश चांदीमल- श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक दिनेश चंडीमल को राजस्थान रॉयल्स की टीम मैनेजमेंट ने साल 2021 में अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिल पाया। मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स की टीम के हेड कोच श्रीलंकाई टीम के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा है।