सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने इंडिया लीजेंड और साउथ अफ्रीका लीजेंड के बीच रोड सेफ्टी सीरीज मैच में फिर से 6 छक्के लगाए। युवराज सिंह ने जेंडर डी ब्रयून के एक ओवर में लगातार चार छक्के लगाए और अगले ओवर में 2 छक्के और लगाए। उनके छक्के लगाने के टेक्निक के वजह से लोगों ने ट्विटर पर 2007 के T-20 वर्ल्डकप में युवराज सिंह द्वारा स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगाए गए छह छक्के को याद किया।
Four sixes in a row @YuvrajSingh🔥#Cricket #YuvrajSingh #RoadSafetyWorldSeries2021 pic.twitter.com/BCDOZ2v4ye
— CricTracker (@Cricketracker) March 13, 2021
RT this if you went back to 2007 😍❤️
— Yuvraj Singh World (@YuviWorld) March 13, 2021
It’s Yuvraj Singh Show 💥#Yuvi | @YUVSTRONG12 #YuvrajSingh #RoadSafetyWorldSeries2021 #INDLvsSAL pic.twitter.com/jRRwmcC5j5
इंडिया लीजेंड की तरफ से खेलते हुए युवराज सिंह ने इस मैच में 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यह अर्धशतकीय पारी रोड सेफ्टी सीरीज की सबसे तेज पारी है। युवराज सिंह इस मैच में कुल 52 रनों की पारी खेली। इंडिया लीजेंड ने इस मैच में कुल 204 रन बनाए थे, जिसमे सचिन तेंदुलकर की 67 रनों की अहम पारी थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड की टीम 148 रन ही बना पाई और इंडियन लीजेंड की टीम जीत गई। इस मैच मे यूसुफ पठान ने 3 और युवराज सिंह ने 2 विकेट चटकाए थे, साथ ही यूसुफ पठान ने 23 रनों की छोटी सी धमाकेदार पारी खेली थ, उनके साथ बद्रीनाथ ने भी 42 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।