Home Global जानें वर्ल्ड क्रिकेट के 10 बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों के नाम- अश्विन 5वें...

जानें वर्ल्ड क्रिकेट के 10 बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों के नाम- अश्विन 5वें नंबर पर शामिल

टेस्ट क्रिकेट में मौजूदा समय में गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम हो गई है। क्योंकि टेस्ट क्रिकेट के तीसरी और चौथी पारी में जब पिच खराब होने लगती है, तो स्पिन गेंदबाजों का काम काफी बढ़ जाता है। रफ का यूज कर स्पिन गेंदबाज विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को काफी परेशान कर ज्यादा विकेट चटकाते हैं। दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज श्रीलंका टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन है। वर्ल्ड क्रिकेट को मुथैया मुरलीधरन जैसे आइसलैंड गेंदबाज अभी तक नहीं मिल पाया है। हाल ही में आस्ट्रेलियाई टीम के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट लेने का कारनामा किया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खब्बू स्पिनर शेन वार्न के बाद नाथन लियोन यह कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में मुरलीधरन सबसे ज्यादा 800 विकेट के साथ पहले नंबर पर विराजमान है। आज इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अंतर्रराष्ट्रीय क्रिकेट के स्पिन गेंदबाजों का जिक्र करेंगे, जो टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

मुथैया मुरलीधरन (820 विकेट)- अंतर्रराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में मात्र 133 मुकाबले खेलते हुए 800 विकेट चटकाने का कारनामा किया था। मुरलीधरण जब गेंदबाजी करते थे तो विपक्षी टीम के बल्लेबाजों से काफी डरते थे।

शेन वार्न (708 विकेट)- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शेन वॉर्न अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी की सूची में दूसरे नंबर पर मौजूद है। शेन वॉर्न अपने क्रिकेट कैरियर में 145 मुकाबले खेलते हुए 708 विकेट चटकाए है।

अनिल कुंबले (619 विकेट)- भारतीय टीम के सबसे सफल स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले का नाम भी इस सूची में तीसरे नंबर पर मौजूद है। अनिल कुंबले अपने टेस्ट क्रिकेट के लिए मात्र 132 मुकाबले खेलते हुए 619 विकेट चटकाए हैं। अनिल कुंबले के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम को बेहतरीन स्पिन गेंदबाज मिले, पहले स्पिन गेंदबाज का नाम हरभजन सिंह और दूसरे स्पिन गेंदबाज का नाम रविचंद्रन अश्विन है।

रंगना हेरात (433 विकेट)- श्रीलंका टीम के पूर्व भारत की बेहतरीन स्पिन गेंदबाज रंगना हेरात का नाम भी इस सूची में चौथे नंबर पर मौजूद है। रंगना हेरात अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में 93 मुकाबले खेलते हुए 433 विकेट लिए हैं।

रविचंद्रन अश्विन (427 विकेट)- मौजूदा समय के दुनिया की सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन का नाम इस सूची में पांचवें नंबर पर मौजूद है। Ravichandran Ashwin भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए अबतक 81 मुकाबले खेलते हुए 427 विकेट चटकाए हैं। रविचंद्रन अश्विन आने वाले दिनों में बहुत ही जल्द रंगाना हेराथ को पीछे छोड़कर चौथे नंबर पर मौजूद हो सकते हैं।

हरभजन सिंह (417 विकेट)- भारतीय क्रिकेट टीम के खब्बू स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का नाम इस सूची में छठे नंबर पर मौजूद है। हरभजन सिंह अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अब तक 103 मुकाबले खेलते हुए 417 विकेट लिए हैं।

नाथन लियोन (403 विकेट)- ऑस्ट्रेलियाई टीम के मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन का नाम इस सूची में सातवें नंबर पर मौजूद है। नाथन लियोन अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में अब तक 101 मुकाबले खेलते हुए 403 विकेट चटकाए हैं।

डेनियल विटोरी (362 विकेट)- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी का नाम इस सूची में आठवें नंबर मौजूद है। डेनियल विटोरी अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में 113 मुकाबले खेलते हुए 362 विकेट चटकाए थे।

लांस गिब्स (309 विकेट)- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज लांस गिब्स का नाम इस सूची में नौवें नंबर पर मौजूद है। लांस गिब्स अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में 79 मुकाबले खेलते हुए 309 विकेट चटकाए हैं।

डेरेक अंडरवुड (297 विकेट)- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाज डेरेक अंडरवुड का नाम इस सूची में 10वें नंबर पर मौजूद है। डेरेक अंडरवुड अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में 86 मुकाबले खेलते हुए 297 विकेट चटकाए थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version