दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन का क्रिकेट कैरियर बहुत ही शानदार रहा है। 40 वर्षीय दाएं हाथ के खिलाड़ी शेन वॉटसन मौजूदा समय में भी क्रिकेट में विभिन्न देशों में होने वाले T20 क्रिकेट में भाग लेकर धमाकेदार प्रदर्शन करते हैं। Shane Watson ऑस्ट्रेलियाई टीम के ही नहीं बल्कि दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं। शेन वॉटसन आईपीएल Chennai super kings की टीम के लिए काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेले हैं। चेन्नई की टीम के लिए उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा।
हाल ही में शेन वॉटसन ने मीडिया के सामने बयान देते हुए बोला कि भारतीय क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी मेरे क्रिकेट कैरियर के सबसे बेहतरीन कप्तान रहे। सेन वाटसन अपने बयान में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की कप्तानी करते हैं, पहला नाम इनका लिया। वहीं दूसरे कप्तान के रूप में शेन वॉटसन ने राजस्थान रॉयल्स की टीम की कप्तानी कर चुके, पूर्व भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ का नाम लिया। वाटसन का कहना है, कि इन दोनों खिलाड़ियों की कप्तानी में मुझे खेलने में काफी मजा आया। ये दोनों खिलाड़ी मुझे पूरे फ्रीडम के साथ क्रिकेट खेलने दिए। जिसके चलते मैं अपनी फ्रेंचाइजी टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर पाया। अगर मुझे भविष्य में मौका मिले तो इन दोनों खिलाड़ियों के ही क्रिकेट कप्तानी में क्रिकेट खेलना चाहूंगा। राहुल द्रविड़ के साथ-साथ महेंद्र सिंह धोनी भी काफी कूल कप्तान है।
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा Shane Watson अपने देश के दिग्गज खिलाड़ी शेन वार्न और रिकी पोंटिंग का भी नाम लिए। शेन वॉटसन का कहना है, कि भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ मुझे अपने देश के खिलाड़ी शेन वार्न और रिकी पोंटिंग की कप्तानी में भी क्रिकेट खेलने में काफी मजा आया। ESPNcricinfo से बातचीत करते हुए सेन वाटसन कुछ और चौंकाने वाले बयान देते हुए बोले कि, मैने अपने क्रिकेट कैरियर में सबसे ज्यादा मेहनत तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन को करते हुए देखा है। साथ ही सबसे ज्यादा फोटो खींचने के मामले में क्रिस गेल का नाम लिया। जैसा कि हम आपको बताना चाहते हैं, शेन वाटसन दुनिया भर में होने वाले तमाम T20 क्रिकेट में भाग लेकर अच्छा क्रिकेट खेलते हैं। साल 2020 में भी पाकिस्तान में होने वाले T20 क्रिकेट लीग में भाग लेकर सेन वाटसन ने काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया था। इसके साथ सेन वाटसन बांग्लादेश में होने वाले T20 क्रिकेट में भी भाग लेकर अच्छा क्रिकेट खेल चुके हैं।
Shane Watson अपने बयान में यह भी बोले कि मैं बहुत ही जल्द आईपीएल में भी किसी फ्रेंचाइजी टीम के लिए क्रिकेट खेल सकता हूं। मैं पिछले 6 महीनों से लगातार आईपीएल की तैयारी कर रहा हूं। इसके लिए मैं रोज प्रैक्टिस कर रहा हूं। दुनिया भर में होने वाले तमाम T20 क्रिकेट में आईपीएल मेरा फेवरेट है। मैं दोबारा आईपीएल में शामिल होकर अच्छा क्रिकेट खेलना चाहता हूं। हालांकि सेन वाटसन की उम्र 40 वर्ष हो चुकी है, और वें ज्यादा दिनों तक अब क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं। क्योंकि क्रिकेट खेलने के लिए उम्र के साथ-साथ फिटनेस अच्छी होनी चाहिए। मौजूदा समय में शेन वॉटसन बल्लेबाजी ही करते हैं। उन्हें गेंदबाजी करने में तकलीफ होती है। बहुत ही दिलचस्प होगा कि शेन वॉटसन कितने दिनों तक और क्रिकेट खेलते हैं।