Home Global ऐसे 4 कारण जिसके चलते विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना...

ऐसे 4 कारण जिसके चलते विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना नहीं की जा सकती

पाकिस्तानी टीम के मौजूदा समय के कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बाबर आजम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से बेहद शानदार रहा है। बाबर आजम को उनकी बेहतरीन प्रदर्शन के चलते क्रिकेट के कई बड़े दिग्गज एक्सपोर्ट उन्हें दूसरा विराट कोहली करार दे चुके हैं। Babar Azam की बल्लेबाजी शैली पूरी की पूरी तरह विराट कोहली से मिलती जुलती है। ऐसे में बाबर आजम को पाकिस्तानी टीम का विराट कोहली कहा जा रहा है। विराट कोहली की फॉर्म पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खराब चल रहा है। लेकिन फिर भी विराट कोहली का क्रेज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से खत्म नहीं हुआ है। कोई कितना भी विराट और बाबर आजम के बीच कंपटीशन कर ले लेकिन आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसे 4 कारण बताएंगे, जिसके चलते विराट कोहली और बाबर आजम के बीच कभी भी तुलना नहीं की जा सकती है।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Hindi Cricket, Indian Team, Dhoni, Virat Kohli, Rohit Sharma, IPL, Crictrack

7 साल लेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करना- एक तरफ बाबर आजम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला डेब्यू मुकाबला साल 2015 में किया था वही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मशहूर कप्तान विराट कोहली अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की शुरूआत साल 2008 में किए थे। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच पदार्पण का गैप 7 सालों का है। अगर बाबर आजम साल 2010 से साल 2012 के बीच भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री किए रहते तो, इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तुलना करना सही था। विराट कोहली 21 वी सदी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी बन चुके हैं, बाबर आजम को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी करने के लिए काफी मेहनत करना पड़ेगा। पिछले 10 सालों से विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खूब रन बनाए हैं।

कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में विराट कोहली बाबर आजम से है काफी आगे- विराट कोहली भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान साल 2015 में और वनडे क्रिकेट तथा T20 क्रिकेट टीम का कप्तान साल 2017 में बनाए गए थे। वही बाबर आजम को पाकिस्तानी टीम का कप्तान साल 2019 में बनाया गया। भारतीय टीम विराट कोहली की अगुवाई में अब तक तीन आईसीसी इवेंट खेल चुकी है, लेकिन बाबर आजम के लिए यह जिम्मेदारी एकदम नई है। विराट कोहली एक आक्रामक खिलाड़ी है, लेकिन बाबर आजम का स्वभाव बेहद शांत है। महेंद्र सिंह धोनी के बाद विराट कोहली भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन कप्तान रह चुके हैं। इस कारण से विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना नहीं की जा सकती।

लंबी पारियां नहीं खेल पाते हैं, बाबर आजम- विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी लंबे समय से लंबी लंबी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन बाबर आजम ऐसा कारनामा करने में सक्षम नहीं हो पाए हैं। विराट कोहली का बल्ला दबाव में भी काफी अच्छा काम करता है, और खूब रन बनाता है। लेकिन बाबर आजम दबाव के समय फि’सड्डी साबित हुए हैं। बाबर आजम अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 16 शतक लगा चुके हैं। वहीं विराट कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 43 शतक दर्ज है। विराट कोहली सचिन द्वारा बनाए गए अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 49 शतकों के रिकॉर्ड के काफी करीब है, और आने वाले दिनों में शायद तोड़ भी दें। विराट कोहली दबाव के समय अपना विकेट जल्दी से नहीं गांव आते हैं, लेकिन बाबर आजम ऐसा नहीं कर पाते।

रन चेज करते हुए विराट कोहली का रिकॉर्ड है, काफी बेहतर- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रन चेंज करते हुए विराट कोहली का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी खिलाड़ी से काफी बेहतर है। खास तौर पर वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा शतक और रन बनाया है। इसके एकदम विपरीत बाबर आजम का बात किया जाए, तो बाबर आजम रन चेज करते हुए कुछ खास कमाल नहीं किए हैं। ऐसे में इस मामले में विराट कोहली का बाबर आजम से तुलना करना एकदम बेतु’का है। विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादातर शतक मजबूत टीमों के खिलाफ बनाया है, लेकिन बाबर आजम के बल्ले से ज्यादातर शतक कम’जोर टीमों के वि’रूद्ध निकला है।

बात अगर वनडे क्रिकेट कैरियर का किया जाए तो विराट कोहली अब तक भारतीय टीम के लिए 260 वनडे मुकाबलों की 251 पारियों में कुल 12311 रन बना चुके हैं। वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत 58 का है। वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 92 का है। एकदिवसीय क्रिकेट में विराट कोहली के बल्ले से अब तक कुल 43 शतक और 64 अर्धशतक निकला है। एकदिवसीय क्रिकेट में विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर 183 रनों का है। वनडे क्रिकेट में विराट कोहली बाबर आजम से काफी आगे हैं। वनडे क्रिकेट में विराट कोहली द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए बाबर आजम को अभी 10 साल और क्रिकेट खेलने पड़ेंगे।

वही बात अगर बाबर आजम के अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट कैरियर का किया जाए तो 27 वर्षीय दाएं हाथ के खिलाड़ी बाबर आजम ने पाकिस्तानी टीम के लिए वनडे क्रिकेट में अब तक 86 मुकाबलों की 84 पारियों में कुल 4261 रन बनाया है। एकदिवसीय क्रिकेट में बाबर आजम के बल्ले से सर्वोच्च स्कोर 158 रनों का निकला है। बाबर आजम वनडे क्रिकेट में अब तक 16 शतक और 18 अर्धशतक लगा चुके हैं। बाबर आजम का वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी एवरेज 59 का और बल्लेबाजी औसत 90 का है। कुल मिलाकर देखा जाए तो बाबर आजम और विराट कोहली की तुलना नहीं की जा सकती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version