भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे, विराट कोहली का बल्ला पिछले काफी लंबे समय से खामोश चल रहा है। वह इनिंग्स की शुरुआत अच्छे से कर रहे हैं, लेकिन लंबी पारियां खेलने में उनको काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस बात को मद्यनजर रखते हुए विराट कोहली ने आधिकारिक यह बयान दिया है, कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान टी-20 क्रिकेट से छोड़ देंगे और पूरा ध्यान अपनी बल्लेबाजी पर लगाएंगे।
इस बात में कोई दो राय नहीं है, कि टीम की कप्तानी करते हुए बल्लेबाजी करना बहुत ही कठिन काम है। और यह देखा भी गया है कि इस बल्लेबाज को टीम का कप्तान बना दिया जाता है, उस बल्लेबाज कि खुद का प्रदर्शन थोड़ा नीचे गिर जाता है। इस बात में भी कोई संदेह नहीं है, कि 32 वर्षीय विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आने वाले 5-6 साल तक धमाकेदार क्रिकेट खेल सकते हैं। लेकिन बतौर कप्तान रंन बनाना उनके लिए थोड़ा कठिन काम हो गया है। हालांकि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही करते हैं। और वह भी एक बहुत ही शांत स्वभाव के खिलाड़ी हैं, रोहित शर्मा की कप्तानी की झलक थोड़ी बहुत महेंद्र सिंह धोनी से मिलती है।
वर्ल्ड कप के तुरंत बाद इस बात को लेकर टीम मीटिंग होगी और रोहित शर्मा को शॉर्ट फॉर्मेट का कप्तान बना दिया जाएगा। पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर विराट कोहली पैटरनिटी लीव के चलते स्वदेश लौट गए थे, और उस समय भारतीय टीम की अगुवाई रोहित शर्मा करते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किए थे। पूर्व चयनकर्ता किरण मोरे और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी यह साफ कर दिया है, कि विराट कोहली के ऊपर से थोड़ा सा लोड कम किया जाए क्योंकि उनका खेल और निखरे।
विराट कोहली के ऊपर से कप्तानी का दबाव हटाने का यह बहुत ही अच्छा समय है। शायद कप्तानी के ही दबाव के चलते विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में एक ही तरीके से लगातार आउट होते जा रहे हैं, और लंबी पारियां नहीं खेल पा रहे हैं। उप कप्तान रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किए हैं, और भारतीय टीम को कई मुकाबलों में जीत भी दिलाया है। रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम को पांच बार आईपीएल का खिताब भी जीताया है। रोहित शर्मा एक बहुत ही चतुर और कुल कप्तान है, वे अपनी सूझबूझ के चलते उलझे हुए मुकाबलों में भी टीम को जीत दिलाते हैं।
जैसा कि हम आपको बताना चाहते हैं रोहित शर्मा एकदिवसीय क्रिकेट में तीन बार तीहरे शतकीय पारियां खेल चुके हैं, और आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई और नए कीर्तिमान अपने नाम करेंगे।