Home Global ऐसे पांच खिलाड़ी जो एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं-...

ऐसे पांच खिलाड़ी जो एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं- सचिन टॉप पर विराजमान

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे मजेदार फॉर्मेट वनडे क्रिकेट ही माना जाता है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वनडे क्रिकेट का एक मुकाबला पूरे दिन तक चलता है, और दोनों टीमों को 50-50 ऊपर का बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है। खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट देखने वाले फैंस भी काफी खुशी महसूस करते हैं, साथ ही दर्शकों का भी पूरे दिन खूब मनोरंजन होता है। किसी भी टीम को वनडे क्रिकेट का एक मुकाबला जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। जो भी टीम बेहतरीन क्रिकेट खेलती है, वह अंततः विजेता घोषित की जाती है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको वनडे क्रिकेट के ऐसे 6 बेहतरीन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

सचिन तेंदुलकर (18426 रन)- भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर के दौरान लगभग 22 सालों तक क्रिकेट खेले। इस दौरान सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम के लिए 465 मुकाबले खेलते हुए 18426 रन बनाए। अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे पहला नंबर पर मौजूद है। वनडे क्रिकेट इतिहास के सचिन तेंदुलकर ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे, जो पहली बार वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक की पारी खेले थे। सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में 49 शतककीय और 96 अर्द्धशतकीय पारियां मौजूद है। वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का बल्लेबाजी औसत 44.83 का रहा।

कुमार संगकारा (14230 रन)- अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम शामिल है। कुमार संगकारा अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 404 मुकाबले खेलते हुए 14234 रन बनाए हैं। कुमार संगकारा का वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 169 रनों का है। कुमार संगकारा अपने वनडे क्रिकेट कैरियर के दौरान 25 शतकीय और 93 अर्द्धशतकीय पारियां खेले थे। वनडे क्रिकेट में कुमार संगकारा का बल्लेबाजी औसत 41.98 का रहा।

रिकी पोंटिंग (13704 रन)- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम इस सूची में तीसरे नंबर पर मौजूद है। रिकी पोंटिंग अपने वनडे क्रिकेट कैरियर के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 375 मुकाबले खेलते हुए 13704 रन बनाए हैं। रिकी पोंटिंग का वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 164 रनों का रहा है। Ricky Ponting अपने वनडे क्रिकेट कैरियर के दौरान 30 शतकीए और 82 अर्द्धशतकीय पारियां खेले हैं। रिकी पोंटिंग अपने वनडे क्रिकेट कैरियर के दौरान 42.3 की बेहतरीन बल्लेबाजी औसत से बल्लेबाजी किए थे।

सनत जयसूर्या (13430 रन)- श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व सबसे ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज सनत जयसूर्या एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास के ऐसे चौथे बल्लेबाज है, जो सबसे ज्यादा रन बनाए है। सनत जयसूर्या अपने वनडे क्रिकेट कैरियर के दौरान श्रीलंकाई टीम के लिए 445 मुकाबले खेलते हुए 13430 रन बनाए थे। इस दौरान सनत जयसूर्या का सर्वोच्च स्कोर 189 रनों का रहा। सनत जयसूर्या अपने देश के लिए वनडे क्रिकेट में 28 शतक और 68 अर्धशतक की पारियां खेले थे। वनडे क्रिकेट कैरियर के दौरान सनत जयसूर्या का बल्लेबाजी औसत 32.36 का रहा।

महेला जयवर्धने (12650 रन)- अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें नंबर पर संगठन के पूर्व मध्य क्रम के सबसे ताकतवर बल्लेबाज महेला जयवर्धने का नाम शामिल है। महिला जयवर्धने अपने वनडे क्रिकेट कैरियर के दौरान टीम के लिए 448 मुकाबले खेलते हुए 12650 रन बनाए थे। वनडे क्रिकेट में महिला जयवर्धने का सर्वोच्च स्कोर 144 रनों का रहा। महिला जयवर्धने अपने वनडे क्रिकेट कैरियर के दौरान कुल 19 शतक और 77 अर्द्धशतक की पारियां खेले थे।

विराट कोहली (12293 रन)- पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा समय के दुनिया के सबसे ताकतवर बल्लेबाज विराट कोहली का नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में छठे नंबर पर शामिल हो गया है। विराट कोहली अपने वनडे क्रिकेट कैरियर के दौरान मात्र 258 मुकाबले खेलते हुए 12293 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट के बल्ले से 43 शतक और 64 अर्द्धशतकीय पारियां निकली है। आने वाले दिनों में विराट कोहली इस सूची में और ऊपर जाएंगे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version