भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी आते हैं, जिनमें कुछ खिलाड़ी टीम का हिस्सा बन जाते हैं और वहीं कुछ खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर हो जाते हैं। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका बल्लेबाजी में प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा लेकिन मैदान पर उतरते ही जीरो साबित हुए।
वे खिलाड़ी जिनका शानदार फिल्डिंग्स फैंस का दिल जीत लेता है
संजू सैमसन
संजू सैमसन (Sanju Samson) भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर हैं। IPL में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने सैमसंग को एक बल्लेबाज के तौर पर T20 मैच में टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया गया लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में उन्हें तीन अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों का प्रतिनिधित्व दिया गया, वहां भी बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। वहीं अगर फील्डिंग की बात करें तो वह भारत के सर्वश्रेष्ठ फील्डर में से एक हैं।
मयंक अग्रवाल
भारत के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने। मयंक को वनडे क्रिकेट में खेलने का मौका मिला लेकिन वे बल्लेबाजी में नाकाम रहे, साथ ही ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे सीरीज में भी उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा। वहीं अगर फील्डिंग की बात करें तो मयंक अग्रवाल भारत के सर्वश्रेष्ठ फील्डर में से एक है। मयंक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच और आईपीएल में भी शानदार फील्डिंग का जलवा दिखा चुके हैं।
विजय शंकर
विजय शंकर (Vijay Shankar) भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वे अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुल 12 वनडे और 9 T20 मैच खेले हैं। उनका बल्लेबाजी में प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा लेकिन उनका नाम भारत के बेस्ट फील्डर में शामिल हैं। वे अपने शानदार बिल्डिंग से फैंस का दिल जीत लेते हैं।