Home IPL जानें कौन हैं वे तीन भारतीय क्रिकेटर जिन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में...

जानें कौन हैं वे तीन भारतीय क्रिकेटर जिन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में मिल सकता है खेलने का मौक़ा

आईपीएल (IPL) सीजन 2021 कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है, जिसकी तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है। IPL के बाद T-20 वर्ल्ड कप मैच भी खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिनका प्रदर्शन यदि आईपीएल(IPL) में अच्छा रहा, तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप मैच में खेलने का मौका मिल सकता है।

Three cricketers who can play T-20 world cup after IPL, Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in

भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती(Varun Chakravarthy) का नाम सबसे पहले आता है। IPL मैच में वरुण KKR (Kolkata Knights Riders) टीम की तरफ से खेलते हैं। वरुण अपने गेंदबाजी के लिए काफी मशहूर हैं। इनके गेंदबाजी का अंदाज सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करता है।

दूसरे नंबर पर बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पादिक्कल(Devdutt Padikkal) का नाम आता है, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(Royal Challengers Bangalore) के सलामी बल्लेबाज हैं। हाल ही में समाप्त हुए विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पादिक्कल ने पृथ्वी शॉ के बाद सबसे ज्यादा रन बनाया था। उनके प्रदर्शन को देखते हुए हम यह उम्मीद लगा सकते हैं कि, देवदत्त पादिक्कल आईपीएल 2021 के सीजन में अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे।

तीसरे नंबर पर नाम आता है पृथ्वी शॉ(Prithvi Shaw) का, जो रणजी ट्रॉफी में और विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेलते हैं। पृथ्वी शॉ मुंबई टीम के कप्तान भी हैं। ये हाल ही में समाप्त हुए विजय हजारे ट्रॉफी में लीडिंग रन स्कोर यानी कि सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किये। आईपीएल में पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज हैं, और इनको टीम इंडिया का निडर बल्लेबाज भी कहा जाता है। इतना ही नहीं इनकी तुलना वीरेंद्र सहवाग से भी की जाती है।

हम यह उम्मीद लगा सकते हैं कि, ये तीनों क्रिकेटर अगर आईपीएल में अपना शानदार परफॉर्मेंस जारी रखते हैं, तो इंडियन टीम मैनेजमेंट इन खिलाड़ियों पर अपना दांव खेल सकती हैं और इनको आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका दे सकती हैं। यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि, ये सभी खिलाड़ी कितना अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version