खेल जगत का एक ऐसा खिलाड़ी जिसने अपने 25 गेंदों की पारी में लगा दिए थे 15 बाउंड्री। ऐसा करने वाला यह इकलौता खिलाड़ी हैं, और इसके साथ-साथ आपको यह भी बता दें कि यह कारनामा इस खिलाड़ी ने विश्व कप में किया था। अपने शुरुआती 25 दिनों में 15 बाउंड्री लगाने का कारनामा इस बल्लेबाज के सिवा दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है। इस इकलौते खिलाड़ी का नाम है ब्रैंडन मैकुलम।
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान व बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम हैं, जिन्होंने खेल वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में 25 गेंदों में 15 बाउंड्री लगा दी थी। उन्होंने यह कारनामा 2015 विश्व कप में किया था।
20 फरवरी 2015 को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन मैदान में खेला गया एक लीग मैच के मुकाबले में इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टीम सऊदी के आगे धाराशाई हो गई। महज 123 रन के निजी स्कोर पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई थी। छोटे से स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने 25 गेंदों में 77 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें इनका स्ट्राइक रेट 308 का था। इसके साथ इनके बल्ले से 8 चौके और 7 छक्के निकले, जिसने इस छोटे से स्कोर को अपने शानदार पारी की मदद से अपनी टीम को मात्र 12.2 ओवर में ही जीत दिला दी थी।
ब्रैंडन मैक्कुलम के नाम दर्ज हैं कई बड़े रिकॉर्ड
ब्रैंडन मैकुलम ने मात्र 18 गेंदों में इस मैच में अर्धशतक लगा दिया था यह विश्व कप इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है। सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड भी ब्रैंडन मैकुलम के नाम ही है। साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र 54 गेंदों में सबसे तेज टेस्ट शतक लगा दिए थे, यह उनके कैरियर का आखिरी टेस्ट मैच था।
न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर भी मैकुलम के नाम ही है। 2014 में वेलिंगटन ने भारत के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट मैच के दूसरी पारी में मैकुलम के बल्ले से मात्र 559 गेंदों में 302 रन की शानदार पारी निकली थी, जोकि न्यूजीलैंड के किसी भी खिलाड़ी के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक है। इस पारी में उन्होंने 34 चौके और 4 छक्के लगाए थे।