मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसे बहुत सारे खिलाड़ी हैं, जिन्हें बल्लेबाजी करते समय आउट होने का डर नहीं रहता। इसी के बदौलत वे खिलाड़ी मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए काफी अच्छा स्कोर बना देते हैं। वर्ल्ड क्रिकेट के लगभग सभी टीमों के पास ऐसे दो तीन खिलाड़ी मौजूद हैं, जो बेखौफ बल्लेबाजी करते हैं और उनकी टीम मैनेजमेंट भी उनको पूरी छूट देती है।
ऐसा ही एक कारनामा इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी जॉर्डन थॉमसन ने कर दिखाया। जॉर्डन थॉमसन यॉर्कशायर की तरफ से 41 मिनट तक लगातार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 28 गेंदों में ही 66 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान जॉर्डन थॉमसन ने 5 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए। 24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपनी धमाकेदार पारी की बदौलत अपनी टीम की पूरी स्कूल को संभाला। पहले बल्लेबाजी करते हुए यॉर्कशायर की टीम ने 192 रनों का लक्ष्य यूस्टशायर के सामने रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी विपक्षी टीम 12 रनों से यह मुकाबला हार गई। इंग्लैंड में भी भारत की तरह काफी घरेलू क्रिकेट खेली जाती है। जैसा कि हम आपको बताना चाहते हैं जॉर्डन थॉमसन अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के चलते बहुत ही जल्द इंग्लैंड की इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में शामिल किए जा सकते हैं। जॉर्डन थॉमसन के खेल की खास बात यह है कि वे दाएं हाथ से गेंदबाजी और बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं।
जॉर्डन थॉम्सन को उनके शानदार खेल के बदौलत इस मुकाबले में ‘मैन ऑफ द मैच’ के अवार्ड से नवाजा गया। CRICTRACK की टीम जॉर्डन थॉमसन को उनकी शानदार क्रिकेट कैरियर के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई देता है।