Home Global ऐसे 5 क्रिकेट खिलाड़ी जो सचिन के जैसे 10 नंबर की जर्सी...

ऐसे 5 क्रिकेट खिलाड़ी जो सचिन के जैसे 10 नंबर की जर्सी पहने

सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का एक ऐसा खिलाड़ी जिसके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हजारों रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन के संन्यास लेने के बाद कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी उन्हें अपना आदर्श क्रिकेटर बता चुके हैं। टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर अभी भी नंबर वन बल्लेबाज है। क्रिकेट खेलने वाले सभी खिलाड़ी का यह सपना रहता है, कि वह अपने देश का प्रतिनिधित्व कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने देश के लिए क्रिकेट खेले। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके महान खिलाड़ियों को अब उनकी जर्सी नंबर से पहचाना जाता है। क्रिकेट खेलने वाला खिलाड़ी अपनी जर्सी का नंबर कभी भी नहीं बदलता है। कई खिलाड़ियों के लिए तो जर्सी नंबर बेहद लकी साबित होती है। क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को अपनी टीम के एक नंबर की दो जर्सी पहनने का आजादी नहीं है।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Hindi Cricket, Indian Team, Dhoni, Virat Kohli, Rohit Sharma, IPL, Crictrack

सभी टीमों का कोई एक खिलाड़ी ही एक नंबर का जर्सी पहन सकता है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के ऐसे 5 बेहतरीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो सचिन तेंदुलकर की तरह अलग-अलग टीमों के लिए 10 नंबर की जर्सी पहनकर क्रिकेट खेलते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम का दो खिलाड़ी इस सूची में मौजूद है। धोनी सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने के बाद उनकी जर्सी का नंबर कोई अगर भारतीय खिलाड़ी ने ले लिया, और वह खिलाड़ी उसी नंबर की जर्सी पहनकर क्रिकेट खेलता है। उस खिलाड़ी के लिए 10 नंबर की जर्सी काफी ज्यादा सूट करती है। बहुत ही कम समय में यह भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खूब नाम कमाया है।

सचिन तेंदुलकर- सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट कैरियर के शुरुआती दिनों से ही 10 नंबर की जर्सी पहनकर भारतीय टीम के लिए लगभग 22 सालों तक क्रिकेट खेले हैं। 10 नंबर की जर्सी पहनकर बल्लेबाजी करते हुए सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 100 शतक बनाया है। सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारत रत्न की उपाधि से नवाजा गया। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि वह कितने महान खिलाड़ी है। सचिन तेंदुलकर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरी 600 से ज्यादा मुकाबले खेलते हुए 34000 से ज्यादा रन मौजूद है। टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सचिन के नाम हजारों रिकॉर्ड दर्ज है।

डेविड मिलर- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी डेविड मिलर भी सचिन के जैसे 10 नंबर की जर्सी पहनकर क्रिकेट खेलते हैं। डेविड मिलर मध्यक्रम में बतौर फिनिशर बल्लेबाज अपनी टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं। 32 वर्षीय बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज डेविड मिलर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए वनडे क्रिकेट में अब तक 143 मुकाबले की 122 पारियों में 3503 रन बना चुके हैं। वनडे क्रिकेट में डेविड मिलर का सर्वोच्च स्कोर 139 रनों का रहा है। मौजूदा समय में डेविड मिलर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के नंबर वन फिनिशर बल्लेबाज हैं।

शाहिद अफरीदी- पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान 10 नंबर की जर्सी पहनकर क्रिकेट खेले हैं। शाहिद अफरीदी टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तानी टीम के लिए 27 मुकाबले खेलते हुए 1716 रन और गेंदबाजी करते हुए कुल 48 विकेट चटकाए थे। वनडे क्रिकेट टीम के लिए शाहिद अफरीदी 398 मुकाबले खेलते हुए बल्ले से 8064 रन और गेंदबाजी करते हुए 395 विकेट चटकाए हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो, शाहिद अफरीदी का क्रिकेट कैरियर बेहद शानदार रहा।

शार्दुल ठाकुर- भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने के बाद 10 नंबर की जर्सी पहनकर क्रिकेट खेलते हैं। बहुत ही कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खूब-खूब नाम कमाने वाले भारतीय खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर टेस्ट क्रिकेट में 7 मुकाबले खेलते हुए 249 रन और गेंदबाजी करते हुए 26 विकेट चटकाए है। वनडे क्रिकेट टीम के लिए शार्दुल ठाकुर 19 मुकाबलों में 205 रन और 25 विकेट चटका चुके हैं। वे भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े खिलाड़ी बनेंगे। T20 क्रिकेट में अभी शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा है।

एनल डोनाल्ड- दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी एनल डोनाल्ड 10 नंबर की जर्सी पहनकर क्रिकेट खेलते थे। डोनाल्ड दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 72 मुकाबले खेलते हुए 330 विकेट चटकाए हैं। वही वनडे क्रिकेट में 164 मुकाबले खेलते हुए कुल 272 विकेट चटकाए हैं। एनल डोनाल्ड अपनी टीम के लिए बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी साबित हुए थे। लेकिन बाद में वें एक परफेक्ट गेंदबाज बने। एलन डोनाल्ड के बाद ही दक्षिण अफ्रीका टीम को एक से बढ़कर एक बेहतरीन तेज गेंदबाज मिले।

error: Content is protected !!
Exit mobile version