T20 क्रिकेट केवल छक्के और चौके के लिए जानी जाती है। T20 क्रिकेट मैच में ऐसा कई बार ऐसा देखा गया है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम चौके से ज्यादा छक्के लगा रही है। क्रिकेट के सबसे तेज फॉर्मेट T20 क्रिकेट में आम बात हो गया है, कि चौके से ज्यादा छक्के लग रहे हैं। T20 क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए चौके छक्के की बरसात करना कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि इसमें विकेट की चिंता नहीं रहती है। इस फॉर्म में क्रिकेटर को सबसे ज्यादा रन बनाने की चिंता रहती है। क्रिकेट टीम में ऐसे अनेकों बल्लेबाज मौजूद हैं, जो T20 में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए चौके से भी ज्यादा छक्के की बरसात किए हैं। आज हम ऐसे ही बल्लेबाजों के बारे में जानेंगे कृप्या पूरी खबर को ध्यान से पढ़ें-
इविन लुईस- वेस्टइंडीज के बेहतरीन बल्लेबाज एविन लुईस T20 में अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध हैं। वे अपने क्रिकेट करियर में 110 छक्के और 107 चौके लगा चुके हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम क्रिस गेल के विकल्प के तौर पर अपनी टीम के लिए एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज की तलाश कर रही थी। अब एविन लुइस वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए फुल टाइम सलामी बल्लेबाजी करेंगे। क्योंकि क्रिस गेल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
आंद्रे रसेल- वेस्टइंडीज टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसैल आईपीएल में अपने शानदार बल्लेबाजी के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। वे अपने T20 करियर में 42 छक्के और 32 चौके लगा चुके हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के और दुनिया के सबसे तेज तरार ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसैल जब बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं, तो वह विपक्षी टीम के गेंदबाज उनसे काफी समय रहते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है, कि आंद्रे रसेल पहली ही गेंद से चौके छक्के लगाने का शुरुआत कर देते हैं। आंद्रे रसैल जैसे ताकतवर बल्लेबाज के लिए चौके छक्के लगाना आम बात है।
आसिफ अली- पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली एक बड़े पावर हीटर रहे हैं, जो अपने T20 करियर में 18 चौके और 29 छक्के अपने नाम किए हुए हैं। काफी लंबे अरसे के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को आसिफ अली के रूप में टी20 और वनडे क्रिकेट टीम को फिनिशर बल्लेबाज मिल चुका है। आसिफ अली काफी लंबे समय से पाकिस्तानी टीम के लिए फिनिशर के रूप में बल्लेबाजी करते हुए अंतिम के ओवरों में तेज तरार बल्लेबाज का खूब 1 रन बटोरते हैं। लंबे कद के बल्लेबाज आसिफ अली के लिए छक्के लगाना आम बात है।
कॉलिन डी ग्रैंडहोम- न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी कॉलिन डी ग्रैंडहोम T20 में अपना धमाल मचा रखे हैं। वे अपने T20 करियर में कुल 30 छक्के और 27 चौके लगा चुके हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक कॉलिन डे ग्रैंडहॉम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में काफी बेहतरीन क्रिकेट खेले हैं। आईपीएल में भी डी ग्रैंडहोम का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है। हालांकि मौजूदा न्यूजीलैंड की टीम में कॉलिन डी ग्रैंडहोम का जगह पक्का नहीं है।
यूसुफ पठान- भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी यूसुफ पठान ने T20 करियर में 10 पारियां खेलते हुए 11 चौके और 17 छक्के अपने नाम कर चुके हैं। पूर्व भारतीय काफी लंबे कद के ऑलराउंडर खिलाड़ी यूसुफ पठान का क्रिकेट करियर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा। यूसुफ पठान अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए काफी स्ट्रगल किए थे। यूसुफ पठान लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्रिकेट नहीं खेल पाए।
इन पांच खिलाड़ियों के अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को आने वाले दिनों में और भी कई ऐसे खिलाड़ी मिलेंगे जो केवल T20 क्रिकेट में छक्के लगाने के लिए जाने जाएंगे। T20 क्रिकेट का सबसे तेज तरार फॉर्मेट है, और दर्शकों को काफी मनोरंजन होने को मौका मिलता है। देश और दुनिया की तमाम टीम मौजूदा समय में सबसे ज्यादा T20 क्रिकेट खेलने पर भरोसा दिखा रहे हैं। क्योंकि T20 क्रिकेट खेलते समय खिलाड़ियों की फिटनेस के लिए उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है।