7. ऑस्टेलिया टेस्ट सीरीज (2017)- साल 2017 में बांग्लादेश सीरीज के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम से चार टेस्ट मुकाबले की सीरीज खेलने के लिए आई थी। इस बॉर्डर गावस्कर सीरीज को भारतीय टीम 2-1 से अपने नाम की थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से मध्यक्रम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस सीरीज में सबसे ज्यादा 499 रन बनाए थे। वहीं भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस सीरीज के दौरान 405 रन बनाए थे। स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 25 विकेट चटकाए थे।
8. श्रीलंका टेस्ट सीरीज (2017)- साल 2017 में श्रीलंकाई टीम तीन टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम का दौरा की थी। इस सीरीज के दो मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए थे और एक मुकाबला भारतीय टीम जीतने में सफल हुई थी। इस सीरीज में विराट कोहली अपने बल्ले से जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 610 रन बनाए थे। इस सीरीज के दौरान विराट कोहली दो दोहरा शतक की एक पारी खेले थे। स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन में अश्विन सीरीज के दौरान 12 विकेट चटकाने में कामयाब हुए थे।
9. अफगानिस्तान सीरीज (2018)- सन 2018 में अफगानिस्तान की टीम अपने क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट मुकाबला खेलने भारतीय सरजमीं पर आई थी। उस समय भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे और अफगानिस्तान की टीम की कप्तानी असगर अफगान कर रहे थे। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने पारी को 262 रनों के अंतर से जीती थी। भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और मुरली विजय ने इस मुकाबले में शतकीय पारी खेले थे। वहीं स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा छह विकेट चटकाए थे।
10. वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (2018)- साल 2018 में वेस्टइंडीज की टीम भारतीय टीम से दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली थी। इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अपनी जबर्दस्त फॉर्म दिखाते हुए 237 रन बनाए थे। भारतीय टीम इस सीरीज को 2-0 से जीतने में कामयाब हुई थी। इस सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाज उमेश यादव ने कुल 11 विकेट चटकाए थे।
11. साउथ अफ्रीका सीरीज (2019)- साल 2019 में साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय टीम तीन टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलने आई थी। भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज की तीनों मुकाबले जीतकर साउथ अफ्रीका के साथ क्लीन स्वीप कर गई। इस सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 529 रन बनाए थे। सीरीज के दौरान भारतीय टीम की तरफ से कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल तीनों बल्लेबाजों ने दोहरी शतकीय पारी खेले थी। Ravichandran Ashwin इस सीरीज में 15 विकेट चटकाए थे।
12. बांग्लादेश सीरीज (2019)- साल 2019 में बांग्लादेश की टीम भारतीय टीम के खिलाफ दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलने आई थी। बांग्लादेश की टीम की कप्तानी कर रहे मोमिनुल हक इस सीरीज की दोनों मुकाबले हार गए। भारतीय टीम की तरफ से इस टेस्ट सीरीज के हीरो मयंक अग्रवाल और इशांत शर्मा रहे। इशांत शर्मा स्टेज सीरीज के दौरान 12 विकेट चटकाए थे।
13. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (2021)- साल 2021 में इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम से चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलने आई थी। इस सीरीज में भारतीय टीम एक मुकाबला हारते हुए इंग्लैंड की टीम को तीन मुकाबलों में हराई थी। इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट इस सीरीज में 368 रन और भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 345 रन बनाए थे। भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इस सीरीज के दौरान कुल 32 विकेट चटकाए थे। अंततः भारतीय टीम इस सीरीज को 3-1 से जीतने में कामयाब हुई थी।
14. न्यूजीलैंड सीरीज (2021)- साल 2021 के नवंबर महीने में न्यूजीलैंड की टीम दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम का दौरा की थी। स्टेज सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को 372 रनों के बडे़ अंतर से हराया। भारत की तरफ से इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन मयंक अग्रवाल 242 रन बनाए थे। वहीं भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट रविचंद्रन अश्विन 14 विकेट चटकाए थे। इस सीरीज के दौरान एक बहुत बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना न्यूजीलैंड की टीम के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल ने सीरीज में भारतीय टीम के 10 विकेट चटका कर नया रिकॉर्ड कायम किया है।