भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम पिछले 7 सालों में 14 घरेलू सीरीज जीतने में सफलता हासिल की है। भारतीय सरजमीं पर हुए पिछले 14 टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम एक बार भी कोई सीरीज एक विपक्षी टीम के हाथों नहीं हारी है। भारतीय टीम सीरीज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीती थी, जबकि पिछली 11 लगातार सीरीज विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय सरजमीं जीत चुकी है। अन्य देशों की तुलना में भारतीय टीम इस मुकाबले में नंबर वन पर पहुंच गई है। भारतीय टीम से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी सरजमीं पर 10, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीम अपनी सरजमीं पर 8 लगातार टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड रखी थी।
भारतीय टीम विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी में 66 मुकाबलों में 39 में जीत हासिल की है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको भारतीय टीम द्वारा खेले गए पिछले 14 सीरीज का जिक्र करेंगे और कौन-कौन सी टीम को भारतीय टीम ने हराया इसका पूरा लेखा-जोखा देंगे, कृपया पूरी खबर पढ़ें।
1. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (2013)- साल 2013 के फरवरी महीने में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम का दौरा की थी। Michael Clarke की कप्तानी में भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली थी। साल 2013 में भारतीय टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी कर रहे थे। इस सीरीज में भारतीय टीम ने सीरीज के चारों मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप किया। इस सीरीज के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से दोहरी शतकीय पारी निकली थी। वहीं सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 430 रन बनाए थे। साथ ही स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इस पूरी सीरीज के दौरान 29 विकेट चटकाए थे।
2. भारत वेस्टइंडीज सीरीज (2013)- साल 2013 में नवंबर महीने में वेस्टइंडीज की टीम दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम का दौरा की थी। वेस्टइंडीज की टीम के कप्तान डेरेन सैमी और भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। भारतीय टीम इस सीरीज की दोनों मुकाबलों में पारी और कुछ रन से वेस्टइंडीज की टीम को हराकर सीरीज अपने नाम किया था। भारतीय टीम की तरफ से इस सीरीज में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा 288 रन और स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन 12 विकेट चटकाए थे।
3. भारत साउथ अफ्रीका सीरीज (2015)- साल 2015 में हाशिम आमला की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका टीम भारतीय टीम के साथ चार टेस्ट मुकाबलों की एक सीरीज खेली थी। महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट कैरियर से रिटायरमेंट लेने के बाद भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे। भारतीय टीम इस सीरीज की टीम मुकाबले जीतने में सफल हुई थी जबकि सीरीज का एक मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। सीरीज में अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 266 रन बनाए थे, वहीं स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अपनी जबर्दस्त फॉर्म को कायम रखते हुए 31 विकेट चटकाए थे।
4. न्यूजीलैंड सीरीज (2016)- साल 2016 में न्यूजीलैंड की टीम के नए कप्तान केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम भारतीय टीम का दौरा की थी। टेस्ट सीरीज के दौरान न्यूजीलैंड की टीम 3 मुकाबलों की सीरीज खेली थी। इस सीरीज में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को तीनों मुकाबलों में हराकर सीरीज अपने नाम किया था। इस सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा रहे। पुजारा के बल्ले से 373 रन निकले थे। वही एक बार फिर से रविचंद्रन अश्विन सीरीज के दौरान 27 विकेट चटकाए थे।
5. इंग्लैंड भारत सीरीज (2016)- साल 2016 में एलेस्टेयर कुक की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम भारतीय टीम के साथ चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए आई थी। भारतीय टीम इस सीरीज की चारों मुकाबले जीतते हुए क्लीन स्वीप किया था। इस सीरीज के दौरान विराट कोहली के बल्ले से 655 रन निकले थे। विराट कोहली सीरीज में एक दुबरा शतक जड़े थे। वहीं स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन 28 विकेट चटकाए थे।
6. बांग्लादेश टेस्ट सीरीज (2017)- साल 2017 के फरवरी महीने में बांग्लादेश की टीम की कप्तानी कर रहे मुशफिकुर रहीम वाली टीम भारतीय टीम से एक टेस्ट मुकाबला खेलने आई थे। हैदराबाद में हुए इस टेस्ट मुकाबले को भारतीय टीम 208 रनों से जीती थी। इस मुकाबले में विराट कोहली दोहरा शतक और मुरली विजय तथा विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा शतकीय पारी खेले थे। स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा इस मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे।