भारतीय क्रिकेट टीम को वेंकटेश अय्यर के रूप में हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी मिल चुका है। हालांकि हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के तौर पर दो अन्य खिलाड़ी भी कतार में मौजूद है। लेकिन वेंकटेश अय्यर का नाम सबसे पहले लिया जा रहा है, क्योंकि वेंकटेश अय्यर मध्यक्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के साथ-साथ तेज गति से गेंद डालने में सक्षम है। हाल ही में समाप्त हुए वेस्टइंडीज और भारतीय टीम के बीच t20 सीरीज के तीसरे मुकाबले के दौरान वेंकटेश अय्यर और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते हुए एक नया कीर्तिमान हासिल किए। सूर्यकुमार यादव का भी बल्ला पिछले कुछ समय से खूब रन बना रहा है।
तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का तीसरा मुकाबला भारत के ईडन गार्डन मैदान पर खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 184 रन बनाई थी। मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 31 गेंदों में तेज तर्रार गति से बल्लेबाजी करते हुए 65 रन बनाए थे। वही उनके साथी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने मात्र 19 गेंद खेलते हुए 35 रन बनाए थे। इन दोनों खिलाड़ियों ने आखिरी के मात्र 5 ओवरों में कुल 86 रन जड़ दिए थे। इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी ने अंतिम के पांच ओवरों में टी-20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे पहले स्थान पर पहुंच गए।
ये दोनों खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बलबूते 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। आखिरी बार साल 2007 में भारतीय टीम ने टी-20 क्रिकेट के एक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अंतिम 5 ओवरों में 80 रन बनाए थे। लेकिन इस मुकाबले के दौरान यह दोनों खिलाड़ी 86 रन बनाकर उस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आगे निकल गए। इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय T20 क्रिकेट टीम में शामिल किए जाने के बाद भारतीय टीम काफी मजबूत दिख रही है।
इस तीसरे मुकाबले को भारतीय टीम 17 रनों से जीती थी। वेस्टइंडीज की टीम 185 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 167 रन बना पाई। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाया। निकोलस पूरन के बल्ले से 47 गेंदों में 61 रन निकले। वहीं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट हर्षल पटेल ने तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट चटकाए। अंततः भारतीय टीम इस टीम टी-20 मुकाबलों की सीरीज को 30 से जीत गई।
सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के मध्यक्रम की कमजोरियों को पूरा कर चुके हैं। सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में भारतीय वनडे और टी-20 क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज बन चुके हैं। सूर्य कुमार यादव काफी जल्द भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में भी शामिल किए जा सकते हैं। सूर्यकुमार यादव को वेस्टइंडीज के साथ हुए इस टी-20 मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किए जाने की वजह से अंतिम मुकाबले के दौरान मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया। सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी शैली पूरी यह पूरी तरह एबी डिविलियर्स से मिलती-जुलती है।
बात अगर सूर्यकुमार यादव के छोटे क्रिकेट कैरियर का किया जाए तो, सूर्यकुमार यादव भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के लिए अब तक 7 मुकाबले खेलते हुए 267 रन बना चुके हैं। वही T20 क्रिकेट टीम के लिए सूर्यकुमार यादव 14 मुकाबले खेलते हुए 351 रन बनाए है। T20 क्रिकेट में मात्र 14 मुकाबले खेलते हुए सूर्यकुमार यादव मात्र 14 मुकाबले खेलते हुए 20 छक्के लगा चुके हैं। Suryakumar Yadav आने वाले 5 सालों तक भारतीय टीम के के लिए मध्यक्रम के संकटमोचक के तौर पर उभर सकते हैं।
वही बात अगर बाएं हाथ के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर का किया जाए, तो वेंकटेश अय्यर का क्रिकेट कैरियर काफी छोटा है। वेंकटेश अय्यर भारतीय टीम के लिए मात्र 2 वनडे मुकाबले खेलते हुए 24 रन बना चुके हैं। T20 क्रिकेट टीम के लिए वेंकटेश अय्यर आठ मुकाबलों में 128 रन बना चुके हैं। वेंकटेश अय्यर T20 क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट भी चटकाए है। आईपीएल में मात्र 10 मुकाबले खेलते हुए भारतीय टीम में शामिल किए जाने वाले वेंकटेश अय्यर एकमात्र इकलौते खिलाड़ी हैं। इन दोनों खिलाड़ियों का क्रिकेट कैरियर काफी सुनहरा है।