बात अगर दुनिया के सबसे बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट के बल्लेबाजों का किया जाए तो स्टीव स्मिथ का नाम सबसे पहले मौजूद है। स्टीव स्मिथ के जैसे बल्लेबाजी करने वाले टेस्ट क्रिकेट के कुछ अन्य बल्लेबाज जैसे जो रूट, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन यह सभी खिलाड़ी समांतर तौर पर बल्लेबाजी करते हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए स्टीव स्मिथ को कुछ ऐसे गेंदबाज हैं, जो काफी ज्यादा परेशान किए है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए अब तक 13000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इस दौरान स्टीव स्मिथ के बल्ले से कुल 38 शतकीय पारियां भी निकली हैं। 32 वर्षीय बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आने वाले दिनों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए और भी कई बड़े कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट के रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से मीडिया कर्मी ने उनसे उनके क्रिकेट कैरियर के 5 बेहतरीन गेंदबाजों के बारे में पूछे थे। स्टीव स्मिथ इस सवाल पर हंसते हुए अपने क्रिकेट कैरियर के 5 बेहतरीन गेंदबाजों का नाम बताएं। आज किस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन सभी पांच खिलाड़ियों के बारे में बारी-बारी से बताने वाले हैं। स्टीव स्मिथ द्वारा चुने गए इस 5 सबसे बेहतरीन गेंदबाजों की सूची में 2 भारतीय गेंदबाज, एक ऑस्ट्रेलियाई, इंग्लैंड की टीम का और एक दक्षिण अफ्रीका टीम का गेंदबाज शामिल है।
जेम्स एंडरसन- स्टीव स्मिथ अपने क्रिकेट कैरियर के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज के रूप में गेंदबाज का नाम जेम्स एंडरसन का लिए। 39 वर्षीय तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 640 विकेट ले चुके हैं। गेंदबाजी करते हुए जेम्स एंडरसन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मुकाबलों में सबसे ज्यादा स्टीव स्मिथ को परेशान किए है। जेम्स एंडरसन के नाम वनडे क्रिकेट में भी 269 विकेट शामिल है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम एक दूसरे के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेले हैं।
जसप्रीत बुमराह- स्टीव स्मिथ के इन बेहतरीन गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर नाम जसप्रीत बुमराह का शामिल है। इंडियन टीम के राइजिंग स्टार 28 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट मुकाबलों में सबसे ज्यादा स्टीव स्मिथ को परेशान किए हैं। जसप्रीत बुमराह अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में मात्र 27 मुकाबले खेलते हुए 113 विकेट चटकाए हैं। वही वनडे क्रिकेट टीम के लिए बुमराह अब तक 70 मुकाबले खेलते हुए 113 विकेट झटके हैं। T20 क्रिकेट में भी जसप्रीत बुमराह का बोलबाला चला है, और उनके नाम 66 विकेट मौजूद है।
पैट कमिंस- स्टीव स्मिथ के द्वारा चुनी गई इस बेहतरीन पांच गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर नाम से पैट कमिंस का शामिल है। दुनिया के नंबर वन तेज गेंदबाज पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ एक दूसरे के साथ क्रिकेट खेलते हैं। पैट कमिंस के गेंदबाजी की सबसे खास बात है कि वे एक सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाजी करते हैं, और घरेलू क्रिकेट में स्टीव स्मिथ को खूब परेशान किए है। पैट कमिंस के नाम टेस्ट क्रिकेट में मात्र 29 मुकाबलों में 185 विकेट मौजूद है। वनडे क्रिकेट में भी पैट कमिंस 69 मुकाबले खेलते हुए 111 विकेट चटकाए हैं।
कागिसो रबाडा- स्टीव स्मिथ के क्रिकेट का रिजल्ट का सबसे बेहतरीन गेंदबाज की सूची में चौथे नंबर पर नाम रबाडा का शामिल है। दक्षिण अफ्रीका टीम के दाएं हाथ के लंबे कद के तेज गेंदबाज कागिसों रबाडा स्टीव स्मिथ को बल्लेबाजी करने के दौरान काफी परेशान किए हैं। कगिसो रबाडा अपने क्रिकेट कैरियर में 50 मुकाबले खेलते हुए 233 विकेट चटकाए हैं। वनडे क्रिकेट टीम के लिए भी कागिसो रबाडा 82 मुकाबलों में 126 विकेट चटकाए हैं। वही T20 क्रिकेट में कागिसो रबादा 40 मुकाबले खेलते हुए 49 विकेट झटके हैं।
मोहम्मद शामी- पांचवें नंबर पर इस सूची में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम शामिल है। भारतीय टीम के दाएं हाथ के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी गेंदबाजी करते हुए श्री अमित को काफी परेशान किए हैं। Mohammed Shami अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में भारतीय टीम के लिए 57 मुकाबले खेलते हुए 209 विकेट चटकाए हैं। वही वनडे क्रिकेट टीम के लिए 79 मुकाबले खेलते हुए 148 विकेट।