श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के नए कप्तान और बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन एक बहुत ही जबरदस्त क्रिकेटर हैं। भारतीय टीम के लिए लंबे समय से ओपनिंग बल्लेबाजी करने वाले शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी रिकॉर्ड्स बनाए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले 8 सालों से जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन को उनकी मेहनत का फल मिला और उनको कप्तान बनाया गया।
शिखर धवन ने भारतीय टीम के लिए अब तक कुल 34 इस मुकाबले खेलते हुए 2315 रन बनाए हैं। साथ ही धवन भारतीय टीम के लिए 142 वनडे मुकाबले खेलते हुए 5977 रन बनाए हैं। T20 क्रिकेट में भी शिखर धवन 64 टी-20 मुकाबले खेलते हुए 1673 रन बना चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ शिखर धवन अब तक कुल 16 एकदिवसीय मुकाबले खेलते हुए 983 रन बना चुके हैं। आज इस खबर के माध्यम से हम शिखर धवन द्वारा श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में खेली गई तीन जबरदस्त परियों का जिक्र करेंगे।
132 रन दांबुला – बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने श्रीलंका में हुए साल 2017 में पांच एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज के पहले मुकाबले में ही 132 रन बनाए थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम द्वारा बनाए गए 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने लगभग 60 परसेंट रन अपने बल्ले से बनाया था। इस पारी के दौरान शिखर धवन ने 20 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए थे। शिखर धवन को इस मुकाबले में “मैन ऑफ द मैच” का अवार्ड मिला था।
125 रन ओवल – आईसीसी द्वारा आयोजित साल 2017 में इंग्लैंड के मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए थे। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शिखर धवन के शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 321 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालांकि इस मुकाबले को श्रीलंका की टीम अपने नाम की थी।
113 रन 2014 – भारतीय सरजमीं और कटक के मैदान पर साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ हुए 1 वनडे मुकाबले में शिखर धवन ने 107 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन बनाया था। इस मुकाबले में शिखर धवन के साथ अजिंक्य रहाणे भी शतकीय पारी खेले थे और भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 363 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस मुकाबले में शिखर धवन अपनी पारी के दौरान 14 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए थे।