Home India तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने फेंकी ‘BALL OF THE CENTURY’ – देखें...

तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने फेंकी ‘BALL OF THE CENTURY’ – देखें वीडियो

भारतीय महिला क्रिकेट टीम मौजूदा समय की सबसे ताकतवर टीमों में से एक हो गई है। इसके पीछे खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन है। चाहे बात गेंदबाजी की की जाए, बल्लेबाजी की की जाए या क्षेत्ररक्षण की की जाए। महिला क्रिकेटर हर एक डिपार्टमेंट में अपना शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम को जीत दिला रही है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे अच्छी तेज गेंदबाज का नाम झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे है। काफी सारे मुकाबलों में यह दोनों गेंदबाज एक साथ मुकाबले खेलते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाती हैं।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

हाल ही में शिखा पांडे ने ऑस्ट्रेलिया में हो रहे भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच एक टी-20 मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए बॉल ऑफ द सेंचुरी फेंकी। शिखा पांडे के इस गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज क्लीन बोल्ड आउट हो गई। शिखा पांडे की इस गेंद में इतनी ज्यादा मूवमेंट थी कि इस गेंद को कमेंटेटर्स और कई दिग्गज खिलाड़ियों ने बॉल ऑफ द सेंचुरी करार दे दिया। मुकाबला खत्म होने के बाद शिखा पांडे ने जिस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का विकेट लिया था, वो बल्लेबाज ने भी मीडिया के सामने बयान देते हुए बोली कि मुझे उस गेंद पर कुछ समझ ही नहीं आया और मैं बोल्ड आउट हो गई। गेंद काफी ज्यादा घूम गई और सीधे विकेट से जाकर टकरा गई।

शिखा पांडे जिस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का विकेट ली थी उस बल्लेबाज का नाम एलिस हेली है। एलिस हेली T20 क्रिकेट की एक बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं। बात अगर इस मुकाबले की की जाए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाई। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बेथ मूनी ने 61 रनों का योगदान किया। भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाई थी।

150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर मात्र 135 रन ही बना पाई और इस मुकाबले को 15 रनों से हार बैठी। भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा स्मृति मंधाना ने 52 रन बनाया। इस मुकाबले को हारने के साथ ही भारतीय टीम T20 सीरीज को 2-0 से गवां बैठे। बात अगर इस पूरे T20 सीरीज की की जाए तो पहला मुकाबला बिना किसी नतीजे के ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 विकेट से जीत गई थी और तीसरे मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम को 14 रनों से हराई।

वहीं बात अगर शिखा पांडे के क्रिकेट कैरियर की की जाए तो 32 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शिखा पांडे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 5 टेस्ट मुकाबले खेल चुकी है। टेस्ट मुकाबलों में शिखा पांडे के नाम 4 विकेट मौजूद है। जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में सीखा पांडे अब तक भारतीय टीम के लिए 55 मुकाबले खेलते हुए 75 विकेट चटका चुकी हैं। वहीं क्रिकेट खेलते हुए 40 विकेट झटक चुकी है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version