Home IPL धोनी की हालिया फॉर्म को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने दिया बड़ा बयान-...

धोनी की हालिया फॉर्म को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने दिया बड़ा बयान- पढ़े पूरी खबर

महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट इतिहास का एक ऐसा सितारा, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी मुकाम हासिल हुए। धोनी अपनी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को कई बड़े खिताब जीत दिलाए है। यहां तक ही नहीं महेंद्र सिंह धोनी वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े कप्तान भी रहे क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी के सभी खिताब जीत दिलाया हैं। यहां तक ही नहीं काफी लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन पोजीशन पर भी रखे थे। महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदा उम्र 40 साल है, और उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का मेंटर बना दिया गया।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

महेंद्र सिंह धोनी अब केवल आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं, और वे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के कप्तान भी है। धोनी की मौजूदा फॉर्म अच्छी नहीं है, जिसके चलते उन्हें उनके फैंस और पूर्व क्रिकेटर से ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है। भले ही महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदा फॉर्म थोड़ी अच्छी नहीं है और वे धीमी बल्लेबाजी भी कर रहे हैं, लेकिन चेन्नई की टीम को लीड करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की टीम का काफी बढ़िया प्रदर्शन है। जैसा कि हम आपको बताना चाहते हैं, महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम आईपीएल में तीन बार खिताब जीत चुकी है। सभी बल्लेबाजों की फॉर्म एक समान नहीं रहती। क्रिकेट खेलने में हर एक क्रिकेटर के कैरियर में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।

आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की धीमी बल्लेबाजी को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने बयान देते हुए बोले कि- चेन्नई की टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और डुप्लेसिस के आउट होने के बाद चेन्नई की पारी काफी धीमी हो। महेंद्र सिंह धोनी और अंबाती रायडू की बल्लेबाजी को देखते हुए मैंने सोचा कि थोड़ी देर सो जाऊं। क्योंकि दोनों बल्लेबाज इतने धीमे बल्लेबाजी कर रहे थे जैसे कोई टेस्ट क्रिकेट देख रहा हूं।

हालांकि इस मुकाबले में चेन्नई के मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने अर्धशतकीय पारी खेली और महेंद्र सिंह धोनी 27 दिन में मात्र 18 रन ही बना पाई। चेन्नई की टीम के द्वारा कम स्कोर बनाए जाने के कारण, चेन्नई की टीम को हार का सामना करना पड़ा। IPL 2021 के दूसरे लेग में ऐसा कई बार देखा गया है, कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा रन नहीं बना पा रही है और विपक्षी टीम को 120, 130, 140 रन चेस करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

क्रिकेट के मैदान पर जब भी 2 टीम एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेलते हैं, तो कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं ऐसा ही उतार-चढ़ाव महेंद्र सिंह धोनी और सीएसके को टीम को लेकर देखा गया। सभी मुकाबलों में कोई एक खिलाड़ी लगातार रन नहीं बना सकता।

error: Content is protected !!
Exit mobile version