Home Global ICC महिला T20 रैंकिंग में सेफाली वर्मा पहले स्थान पर हैं विराजमान,...

ICC महिला T20 रैंकिंग में सेफाली वर्मा पहले स्थान पर हैं विराजमान, जानें टॉप 10 सूची-

मेंस क्रिकेट के साथ-साथ देश और दुनिया में वूमेंस क्रिकेट भी काफी लोकप्रिय है। वूमेंस क्रिकेट में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिनका कोई मुकाबला नहीं है। भारतीय वूमेंस क्रिकेट टीम की तरफ से भी कुछ ऐसी खिलाड़ी है जिनका नाम बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाडियों की सूची में सबसे टॉप पर है। हाल ही में आईसीसी ने महिलाओं की T20 क्रिकेट रैंकिंग की सूची जारी की। तो चलिए जानते हैं, कौन हैं वह महिला खिलाड़ी और कितने अंक के साथ किस पायदान पर विराजमान हैं।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,

इस सूची में सबसे पहले नंबर पर भारत की विस्फोटक बल्लेबाज शिफाली बर्मा का नाम शामिल है। शिफाली वर्मा कुल 776 अंकों के साथ सबसे पहले स्थान पर काबिज है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज बेथ मुनि विराजमान है। बेथ मुनि कुल 744 अंक अर्जित की हैं। इनके स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की ही दूसरी बल्लेबाज मेग लेनिंग का नाम शामिल है। मेग लेनिंग कुल 709 अंक अर्जित की हैं। चौथे नंबर पर भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का नाम शामिल है। स्मृति मंधाना कुल 893 अंकों के साथ चौथा स्थान पर बनी हुई है।

पांचवे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिसा हिली 688 अंकों के साथ विराजमान है। छठे नंबर पर न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सोफी डिवाइन 684 अंकों के साथ काबिज हैं। सातवें नंबर पर न्यूजीलैंड की दूसरी खिलाड़ी सूजी बेस्ट 660 अंकों के साथ टिकी हुई हैं। आठवें नंबर पर स्टीफन टेलर 658 अंको के साथ इस सूची में बनी हुई हैं। नौवे नंबर पर भारत की विकेट कीपर बल्लेबाज जेनिमाह रॉर्डराइज 640 अंको के साथ टिकी हुई हैं। कैथराइन ब्रेस 629 अंको के साथ दसवें नंबर पर काबिज हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version