भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक पूर्व खिलाड़ी कपिल देव हमेशा अपने बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं। अगर कोई भारतीय खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहता है, तो कपिल देव उसको नसीहत देते हुए देखते हैं। मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर एक से बढ़कर एक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद हैं। यह सभी विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी से लेकर फिनिशर बल्लेबाज का भूमिका निभाकर टीम को आसानी से जीत दिला सकते हैं। कुछ समय पहले कपिल देव ने इन सभी चार बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों का नाम मीडिया के सामने लेते हुए बताया कि इसमें से कौन सा विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है। इस खबर में हम उन सभी चार विकेटकीपर बल्लेबाजों का जिक्र करेंगे, कृप्या पूरी खबर पढ़ें।
ऋषभ पंत- महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम के क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में परमानेंट विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी ऋषभ पंत पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ऐसे में कपिल देव ने ऋषभ पंत को भारतीय क्रिकेट टीम का मौजूदा समय का नंबर वन विकेटकीपर बल्लेबाज बताया है। ऋषभ पंत सलामी बल्लेबाजी से लेकर मध्यक्रम में काफी बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। Rishabh Pant ने पिछले कुछ वर्षों में भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में बल्लेबाजी करते हुए काफी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर टीम को लिए मैच जिताऊ पारियां खेले हैं।
दिनेश कार्तिक- कपिल देव ने इस सूची में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में दिनेश कार्तिक का नाम लिया है। पिछले कुछ वर्षों में दिनेश कार्तिक ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में वापसी किया है। ऐसे में दिनेश कार्तिक को भारतीय T20 क्रिकेट टीम के लिए बतौर फिनिशर बल्लेबाज मौका दिया गया और वे अच्छा काम भी कर रहे हैं। दिनेश कार्तिक छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं, और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। कार्तिक ने पिछले कुछ समय में भारतीय टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेला है।
संजू सैमसन- भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे टैलेंटेड विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक संजू सैमसन जो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम की कप्तानी करते हुए टीम को आईपीएल के फाइनल मुकाबले तक पहुंचाया था। लेकिन फाइनल मुकाबला अपनी टीम के लिए नहीं जीत पाया। संजू सैमसन का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज काफी बेहतरीन रहा है। संजू सैमसन को भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट लगातार मौका भी दे रही है, कि वे एक परिपक्व खिलाड़ी बन पाए। ऐसे में सूची में नाम कपिल देव ने तीसरे नंबर पर संजू सैमसन का लिया है।
ईशान किशन- कपिल देव की सूची में चौथे नंबर पर और विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन का नाम लिया है। ईशान किशन भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे हैं, ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुए 1 वनडे सीरीज के दौरान तीसरे मुकाबले के दौरान तिहरा शतक बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना परचम लहराया है। इशान किशन और ऋषभ पंत भारत के अंडर-19 क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रह चुके हैं। ऐसे में ईशान किशन भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। अगर ईशान किशन को ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जाएगा, तो वे भी एक अच्छा क्रिकेटर बनेंगे।