क्रिकेट की दुनिया में पूरे विश्व में इतिहास रचने वाले मास्टर ब्लास्टर के नाम से प्रसिद्ध सचिन तेंदुलकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है। उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है। सचिन तेंदुलकर भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित होने वाले सबसे पहले खिलाड़ी और सबसे कम उम्र के व्यक्ति भी रह चुके हैं। अपने बड़े- बड़े कारनामों से तेंदुलकर ने अपना नाम क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखवाया है।
अनेकों वनडे क्रिकेट में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं, साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं। बल्लेबाजी के लिए मशहूर रह चुके तेंदुलकर आज अनेकों युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन हैं।
सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्डस की बात करें तो 463 वनडे क्रिकेट मैच में 44.83 के औसत के साथ 18426 रन बनाए हैं, जिसमें 49 शतक और 96 अर्धशतकीय पारी खेले हैं। सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट मैच में सबसे अधिक शतक मारने वाले खिलाड़ी हैं। क्रिकेट की दुनिया में कुछ और भी ऐसे बल्लेबाज मौजूद हैं जिनसे सचिन तेंदुलकर की रिकॉर्ड को तोड़े जाने की उम्मीद है। आइए जानते हैं कौन है वे दिग्गज खिलाड़ी जो तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर के शतक का रिकॉर्ड्स।
रन मशीन विराट कोहली ने मारे 43 शतक
हिट मैन रोहित शर्मा ने मारे 29 शतक
जो रूट ने मारे 16 शतक
क्विंटन डिकॉक ने मारे 15 शतक
केन विलियमसन ने मारे 13 शतक
आने वाले दिनों में इन्ही बल्लेबाजों से सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्डस तोड़े जाने की आशंका है।