भारतीय टीम के सबसे महान सलामी बल्लेबाजों में से एक T20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदा फॉर्म बेहद शानदार है। वह हर एक मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नए कीर्तिमान हासिल कर रहे हैं। हाल ही में रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए T20 सीरीज के दौरान पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम और भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए नए कीर्तिमान हासिल किए। रोहित शर्मा की मौजूदा फॉर्म विराट कोहली से ही बेहतरीन है।
साल 2021 के T20 विश्व कप के बाद विराट कोहली ने T20 टीम की कप्तानी छोड़ दी, और भारतीय T20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा बने। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम पहले ही T20 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में भारतीय टीम ने तीनों मुकाबले जीतकर एक नया कीर्तिमान हासिल किया। इस सीरीज में रोहित शर्मा का बल्ला खूब रन बनाया। इस सीरीज के हुए पहले मुकाबले में रोहित शर्मा ने 6 बड़े कीर्तिमान हासिल किए।
Rohit Sharma अपने T20 क्रिकेट कैरियर में 29 वीं बार अर्द्धशतकीय पारी खेली। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने अर्द्धशतकीय पारी खेल कर 1 और कीर्तिमान हासिल किया। रोहित शर्मा ने T20 क्रिकेट में विराट कोहली द्वारा बनाए गए 29 और अर्द्धशतकीय पारियों का बराबरी कर लिए। अब रोहित शर्मा के नाम T20 क्रिकेट में 4 शतकीय और 25 अर्द्धशतकीय पारियां मौजूद है। टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जो 4 शतकीय पारी खेले है।
रांची में खेले गए इस टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी किए। यह इन दोनों के क्रिकेट कैरियर की पांचवी शतकीय साझेदारी रही। इन दोनों खिलाड़ियों के पहले यह रिकॉर्ड बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम था। लेकिन रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लिया।
Rohit Sharma इस टी-20 मुकाबले में अपने कैरियर का 25वां और अर्द्धशतक लगाए। रोहित शर्मा अपने T20 क्रिकेट करियर में अब तक 25 बार 50 से ज्यादा रन बनाकर भारतीय टीम को जीत दिला चुके हैं। रोहित के बाद यह कारनामा विराट कोहली के नाम है। विराट कोहली 20 बार ऐसा करने में सक्षम हुए हैं।
रोहित शर्मा के बल्ले से इस मुकाबले में 5 गगनचुंबी छक्के निकले। इसी के साथ रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर में 454 छक्के बनाए। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 450 से ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अब तक दो अन्य बल्लेबाजों के नाम ही हैं। उनका नाम क्रिस गेल और शाहिद अफरीदी है और तीसरे नंबर पर रोहित पहुंच गए।
रोहित शर्मा बतौर सलामी बल्लेबाज T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 13 बार 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर चुके हैं। इस दौरान लोकेश राहुल के साथ हुए 5 बार, शिखर धवन के साथ चार बार, विराट कोहली के साथ तीन बार तथा सुरेश रैना के साथ एक बार सौ से अधिक रनों का साझेदारी कर चुके हैं। रोहित शर्मा यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
रोहित शर्मा अपने घर में कप्तानी करने के दौरान सबसे कम मुकाबले खेलते हुए 10 मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को यह कारनामा करने में काफी समय लगा था।