Home India ऋषभ पंत का बड़ा बयान- बोले जिस दिन बड़ी इनिंग खेलूंगा, सबकी...

ऋषभ पंत का बड़ा बयान- बोले जिस दिन बड़ी इनिंग खेलूंगा, सबकी बोलती बंद हो जाएगी

भारतीय टीम के नौजवान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश चल रहा। हालांकि ऋषभ पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रन बना रहे हैं, लेकिन जल्दी कोई शतकीय पारी नहीं खेल पा रहे हैं। 23 वर्षीय ऋषभ पंत को भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद शामिल किया गया।

ऋषभ पंत का बड़ा बयान- बोले जिस दिन बड़ी इनिंग खेलूंगा, सबकी बोलती बंद हो जाएगी Risabh Pant makes statement

ऋषभ पंत मौजूदा समय के भारतीय टीम के तीनों प्रारूप के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। हाल ही में ऋषभ पंत ने मीडिया के सामने बयान देते हुए बोला कि जिस दिन मैं कोई बड़ी पारी खेल लूंगा सभी आलोचकों की बोलती बंद हो जाएगी। हालांकि ऋषभ पंत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। ऋषभ पंत महेंद्र सिंह धोनी को अपना क्रिकेट आदर्श मानते हैं।

ऋषभ पंत क्रिकेट के मैदान पर खुद पर सबसे ज्यादा विश्वास रखते हैं। हालांकि ऋषभ पंत में वह काबिलियत है, कि अकेले दम पर वे मैच का रुख बदल सकते हैं। ऋषभ पंत का क्रिकेट कैरियर फिलहाल बहुत ही छोटा है। पंत भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में कुल 20 मुकाबले खेलते हुए 358 रन बना चुके हैं। इस दौरान पंत 3 शतकीय पारी भी खेले हैं, और उनका सर्वाधिक स्कोर 159 रनों का रहा है।

ऋषभ पंत भारतीय टीम के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में 18 मुकाबले खेलते हुए 529 रन बनाए हैं। पंत पहली ही गेंद से अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। पंत अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए 32 मुकाबले खेलते हुए 512 रन बनाए हैं। Crictrack ऋषभ पंत को उनके शानदार क्रिकेट कैरियर के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version