पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम के रेगुलर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से काफी अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के लिए काफी कम समय में खूब रन बनाया है। हालांकि ऋषभ पंत एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज है, और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए ही जाने जाते हैं। 24 वर्षीय बाएं हाथ के खिलाड़ी ऋषभ पंत अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर का शुरुआत साल 2018 में बतौर टेस्ट क्रिकेटर इंग्लैंड की टीम के खिलाफ किए थे। पिछले 4 सालों में ऋषभ पंत ने बेहतरीन खेल की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक अलग पहचान बनाया हैं। अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे ज्यादा न’र्वस नाइंटीज का शिकार हो चुके हैं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऋषभ पंत द्वारा खेली गई ऐसी पांच पारियों का जिक्र करेंगे जिसमें वें 90 से 100 रनों के बीच आउट हुए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 92 रन (साल 2018)- क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में ऋषभ पंत आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। खासतौर को टेस्ट क्रिकेट में जब कोई स्पिन गेंदबाज उनके सामने रहता है, तो वें उसके गेंदबाज के ऊपर हावी होकर खूब रन बनाना चाहते हैं। साल 2018 में वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ खेले गए एक टेस्ट सीरीज के दौरान ऋषभ पंत भारतीय टीम की पहली पारी में मात्र 84 गेंदों का सामना करते हुए 92 रन की पारी खेलकर आउट हो गए थे। ताबड़तोड़ पारी के दौरान ऋषभ पंत कुल 11 चौके और 2 छक्के लगाए थे। इस इनिंग के दौरान पंत मात्र 8 रनों से अपना शतक बनाने से चुक गए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 92 रन (साल 2018)- भारत और वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ हुए साल 2018 में एक टेस्ट सीरीज के दौरान दूसरी पारी में ऋषभ पंत एक बार फिर से ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 92 रन बनाकर 8 रनों से शतक से चूक गए। यह ऋषभ पंत के क्रिकेट कैरियर का दूसरा ऐसा मौका था जब पंत न’र्वस नाइंटीज का शिकार हुए। इस टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में भी सफल भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। इस पारी में ऋषभ पंत का विकेट वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनॉन गैब्रियल लिए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 रन (साल 2021)- साल 2021 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले गए इस मुकाबले के दौरान भारतीय टीम को 407 रनों का लक्ष्य मिला था। एक समय यह लक्ष्य असंभव सा दिख रहा था। लेकिन भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 118 गेंदों का सामना करते हुए कुल 97 रन बनाए थे। ऋषभ पंत के बल्ले से इस पारी के दौरान कुल 12 चौके और 3 छक्के निकले थे। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत तो नहीं पाई लेकिन ड्रॉ कराने में सफल हुई थी। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मैदान गाबा में खेला गया था।
इंग्लैंड के खिलाफ 91 रन (साल 2021)- साल 2021 में भारत और इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए इस मुकाबले के दौरान इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में कुल 578 रन बनाया था। इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रूट इस मुकाबले में दोहरा शतक (218 रन) बनाए थे। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने मिडिल ऑर्डर में अच्छी-अच्छी साझेदारिया कर इस मुकाबले को बचाया था। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस मुकाबले में मात्र 88 गेंदों का सामना करते हुए कुल 91 रन बनाए थे। ऋषभ पंत इस पारी के दौरान कुल 9 चौके और 5 छक्के लगाए थे। इस मुकाबले में भी ऋषभ पंत मात्र 9 रनों से शतक बनाने से चूक गए।
श्रीलंका के खिलाफ 97 रन (साल 2022)- साल 2022 में भारत और श्रीलंका के बीच हुए एक टेस्ट सीरीज के दौरान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर से ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 97 रनों पर आउट हो गए। इस मुकाबले में भी ऋषभ पंत मात्र 3 रनों से शतक बनाने से चूक गए थे। इस मुकाबले में ऋषभ पंत को जीवनदान भी मिला था लेकिन वे शतक बनाने से चूक गए थे। Rishabh Pant इस मुकाबले में डिफेंस करते हुए सुरंगा लकमल की गेंद पर आउट हुए थे। ये सभी पांच पारियां ऋषभ पंत के क्रिकेट कैरियर की यादगार पारियां रही हैं।
बात अगर ऋषभ पंत के छोटे से टेस्ट क्रिकेट कैरियर का किया जाए, तो अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर के दौरान पंत अबतक कुल 30 मुकाबलों की 51 पारियों में 1920 रन बना चुके हैं। ऋषभ पंत का टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 159 रनों का है। टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत के बल्ले से अब तक चार शतक और नौ अर्धशतक निकला है। टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत का बल्लेबाजी औसत 40.85 का है। वही ऋषभ पंत की बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 70.46 का रहा है। ऋषभ पंत के आंकड़ों को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे एक ताबड़तोड़ खिलाड़ी है।